July 1, 2025

माघ पूर्णिमा के उपलक्ष्य में की गई सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन

किरन्दुल।16 फरवरी बुधवार को माघ पूर्णिमा के विशेष अवसर पर गुरु घासीदास सेवा समिति एवं मिनिमाता महिला समिति किरन्दुल के तत्त्वधान में सामाजिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन सतनाम भवन परिसर किरन्दुल में किया गया।सर्वप्रथम समाज की महिलाओं के द्वारा गुरु घासीदास बाबा जी की आरती वंदना किया गया तत्पश्चात सभी सामाजिक सदस्यों एवं बच्चों का चंदन लगाकर स्वागत किया गया। बच्चों,महिलाओं एवं पुरुषों के लिए म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सभी जीतने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरुस्कार एवं सांत्वना पुरुस्कार भी दिया गया तत्पश्चात अध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं देर रात कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सतनामी समाज के महा संरक्षक राजेश अजगले,अध्यक्ष उदय बघेल,सचिव संतोष महिलांगे,कोषाध्यक्ष विनोद मांडले,संरक्षक शिव बारले,सुरेश पात्रे,सौरभ पात्रे,सितोष कुमार डहरिया जी,मिनि माता महिला समिति किरंदुल अध्यक्ष लीना भारद्वाज,स्नेहा पात्रे सचिव एवं समस्त सामाजिक सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

Spread the love