October 13, 2025

कलिंगा सोशल वेलफेयर द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

किरन्दुल- दंतेवाड़ा जिले की लौह नगरी किरंदुल स्थित एन.जी.ओ कलिंगा सोशल वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष रवि कुमार दुर्गा के नेतृत्व में आज नगर में स्वच्छता ही सेवा है इस मुहिम को सार्थक बनाने संस्था के कार्यकर्ताओं ने अपनी एनजीओ संस्था प्रांगण से स्वच्छता अभियान शुरू किया जिसमें उन्होंने अपनी आसपास के परिवेश और मोहल्ले को साफ सफाई कर लोगो से अपील किया और कहा कि स्वच्छता को अपनी दैनिक जीवन मे लाये तथा गली मोहल्लों को स्वच्छ रखें।

इस दौरान संस्था प्रमुख रवि कुमार दुर्गा, महासचिव किशोर जाल, उपाध्यक्ष जानेन्द्र साहू, सहसचिव तनु क्षत्रिय, किशोर ठाकुर और महिला टीम से कु.ललिता, सुप्रिया सोनी, कु. शीतल आदि लोग मौजूद थे।

Spread the love