October 13, 2025

अवैध प्लाॅटिंग कर भूखण्डों के विक्रय पर रोक लगाने नगरपालिका प्रशासन कुम्हारी एक्शन मोड पर

कुम्हारी। अवैध प्लाटिंग कर भूखंडों के विक्रय की जानकारी मिलने पर नगर पालिका परिषद के राजस्व विभाग द्वारा तत्काल राजस्व टीम का गठन मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देशानुसार कर कार्यवाही करने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए वार्ड क्रमांक 08 मौके पर जांच करने पर ज्ञात हुआ कि प. ह. नं. 53 कुम्हारी तहसील- धमधा के भूमि खसरा क्रमांक 144 रकबा 0.385 हेक्टेयर जो कि राजस्व रिकॉर्ड में भूमि स्वामी गुमान धर पिता विष्णु धर के नाम पर दर्ज है उक्त भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर भूखंडों को छोटे – छोटे टुकड़ों में विक्रय किया जा रहा है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी जीतेंद्र कुशवाहा ने उपरोक्त भूखंडों से संबंधित जानकारी राजस्व टीम द्वारा सौंपे जाने के उपरांत जिला पंजीयक दुर्ग को पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया है कि इन भूखंडों के पंजीयन पर रोक लगाने का कष्ट करें ।

Spread the love