July 1, 2025

खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही के लिए कलेक्टर ने जारी किया पत्र

सक्ती-जांजगीर-चाम्पा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर नियंत्रण के लिए सघन कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीएम, जिला परिवहन अधिकारी, जिला खनिज अधिकारी और जिला वन मंडल अधिकारी को पत्र जारी किया है।

28 जनवरी को कलेक्टर द्वारा जारी पत्र के अनुसार शासन स्तर पर विभिन्न स्त्रोतों से खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डार में प्रभावी रोक लगाने हेतु साथ ही जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित खनिज टास्क फोर्स के द्वारा खनिज उड़नदस्ता एवं अंतर्विभागीय संयुक्त उड़नदस्ता दल के माध्यम से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। खनिज के अवैध परिवहन व नियंत्रण पर की गई कार्रवाई की समीक्षा सप्ताहिक समीक्षा बैठक में नियमित रूप से की जाएगी

Spread the love