September 18, 2024

नहीं रहे शक्ति के बजरंग लाल अग्रवाल, 23 जनवरी को हुआ निधन, शहर वासियों ने दी बजरंग को श्रद्धांजलि

स्व. बजरंग लाल अग्रवाल शक्ति

शक्ति-सक्ती शहर की प्रतिष्ठित फर्म काशीराम रामस्वरूप के संचालक कैलाश अग्रवाल के जेष्ठ भ्राता, विकास अग्रवाल एवं मोहन अग्रवाल के पूज्य पिता बजरंग लाल अग्रवाल जी का आकस्मिक निधन विगत दिनांक- 23 जनवरी 2022 दिन- रविवार को हो गया था, बजरंग अग्रवाल का अंतिम संस्कार स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में किया गया, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा उनके गृह निवास वार्ड क्रमांक- 07 रघुपति भवन शक्ति से निकली, जिसमें काफी संख्या में शहरवासी शामिल हुए, बजरंग लाल अग्रवाल के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, तथा बजरंगलाल अग्रवाल काफी मृदुभाषी, मिलनसार एवं सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी होकर अपना योगदान देते थे, एवं धार्मिक क्षेत्र में भी वे शहर की श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट से भी जुड़े हुए थे, जिनका बारहवां एवं पगड़ी रस्म आगामी दिनांक- 04 फरवरी 2022 दिन- शुक्रवार को शाम 4:00 बजे निवास स्थल रघुपति भवन श्री राम मंदिर के पास शक्ति में होगा

Spread the love