August 30, 2025

आईसेक्ट कंप्यूटर संस्थान और प्रेस क्लब चाम्पा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 73 वां गणतंत्र

सक्ती- गणतंत्र दिवस की 73 वीं वर्षगांठ पर प्रेस क्लब चाम्पा और आईसेक्ट कंप्यूटर संस्थान चाम्पा के द्वारा आइसेक्ट बिल्डिंग में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया तत्पश्चात संस्था प्रमुख मूलचन्द गुप्ता के द्वारा अतिथियों को बेच लगातार स्वागत किया गया जिसके बाद संस्था प्रमुख और अतिथियों के द्वारा विद्यार्थियों को सम्बोधित किया गया, ततपश्चात प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश महासचिव एवं प्रेस क्लब चाम्पा के अध्यक्ष डॉ. कुलवंत सिंह सलुजा, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब व सदस्यता प्रभारी शैलेश कुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी संतोष देवांगन, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष और प्रेस क्लब चाम्पा के सचिव तथा संस्था प्रमुख मूलचन्द गुप्ता, ईश्वर देवांगन, आईसेक्ट स्टॉफ एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the love