बता दें कि बुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे. सेना की कमान हाथ में लेने के बाद केएम करियप्पा इंडियन आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ बने थे. करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष यह दिन ‘सेना दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. इस अवसर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘सेना दिवस के मौके पर हमारे साहसी सैनिकों और उनके परिवारों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भारतीय सेना अपनी बहादुरी और पेशवर अंदाज के लिए जानी जाती है. राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में भारतीय सेना के अमूल्य योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.’
एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है कि, ‘भारतीय सेना के जवान प्रतिकूल इलाकों में सेवा करते हैं और प्राकृतिक आपदाओं समेत मानवीय संकट के समय देश के नागरिकों की सहायता करने में सबसे आगे रहते हैं. सेना के शानदार योगदान पर भारत को बेहद गर्व है.
More Stories
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में किया शानदार प्रदर्शन