December 10, 2024

आज अपना 74वां सेना दिवस मना रही इंडियन आर्मी, पीएम मोदी ने इस अंदाज में दी बधाई

बता दें कि बुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे. सेना की कमान हाथ में लेने के बाद केएम करियप्पा इंडियन आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ बने थे. करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष यह दिन ‘सेना दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है. इस अवसर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा कि, ‘सेना दिवस के मौके पर हमारे साहसी सैनिकों और उनके परिवारों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भारतीय सेना अपनी बहादुरी और पेशवर अंदाज के लिए जानी जाती है. राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में भारतीय सेना के अमूल्य योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.’

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने ल‍िखा है कि, ‘भारतीय सेना के जवान प्रतिकूल इलाकों में सेवा करते हैं और प्राकृतिक आपदाओं समेत मानवीय संकट के समय देश के नागरिकों की सहायता करने में सबसे आगे रहते हैं. सेना के शानदार योगदान पर भारत को बेहद गर्व है.

Spread the love