July 1, 2025

पुलिस चौकी पोंड़ी प्रभारी मान सिंह लगातार हादसों से बचाने कर रहे प्रयास

प्रोजेक्टर फिल्म के द्वारा हादसों से बचने, ट्रेक्टर चालकों को दिया गया जानकारी

कवर्धा , पुलिस अधीक्षक महोदय लाल उमेद सिंह के द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारी को यातायात व्यवस्था सुद्दृण बनाने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे पुलिसअनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश यूईके के मार्गदर्शन थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के कुशल निर्देशन में चौकी प्रभारी पोड़ी सहायक उपनरीक्षक मानसिंह और यातायात प्रभारी इजराईल खान के संयुक्त टीम के द्वारा राम्हेपुर सुगर फैक्ट्री में किसानों और आमजनों को प्रोजेक्टर फिल्म के द्वारा यातायात नियम ट्रैक्टर में चारो तरफ लाल कपड़ा लगाने रात्रि में अपर डिपर का प्रयोग करना वाहन चलाते समय शराब सेवन नहीं करने नाबालिक
को वाहन नहीं चलाने देने वाहन को तेज गति में नहीं चलाने समझाईस दिया और वाहन चालकों ग्रामीणों को लाल कपड़ा वितरण किया गया।

चौकी प्रभारी मान सिंह,हादसों से बचाने कर रहे कई सार्थक पहल

पोंड़ी चौकी प्रभारी अपने कुशल नेतृत्व से लगातार अपने चौकी क्षेत्र में कई सार्थक पहल करते हुए देखे जा सकते है उनके द्वारा लगातार हादसों से बचने के लिए उपाय कर रहे है उनके द्वारा पिछले दिनों रेडियम लगाने के साथ साथ मोड़ में झाडियों की सफाई भी करवाया गया।और अब शक्कर कारखाना में ट्रेक्टर और ट्राली में लाल कपड़ा और रात के लिए रेडियम लगाने के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को जानकारी दिया गया की कैसे एक बड़ी दुर्घटना को रोका जा सकता है और रात में अपर डिपर देने के भी फायदे बताए गए ।
मान सिंह ने कहा की इन छोटी छोटी से सतर्कता से गंभीर दुर्घटना से खुद के साथ साथ दूसरों को भी बचाया जा सकता है उन्होंने कहा की सभी इन बातों को गंभीरता से अपने जीवन में पालन करे और एक दूसरे का सहयोग करे जिससे बड़ी गंभीर दुर्घटना को रोका जा सके उन्होंने मोटर सायकल चालकों को हेलमेट पहनने के साथ साथ मोटर सायकल में तीन सवारी बिल्कुल न बिठाए इस तरह से हम अपनी और दूसरों की जान बचा सकते है ।

Spread the love