May 19, 2024

सहारा कंपनी रायपुर में स्थित जमीनों को बेचने की तैयारी में

अकलतरा विधायक ने कहा-ऐसे सहारा निवेशक जिनका नहीं हो रहा भुगतान,वे रायपुर कलेक्टर में जाकर लगवाएं जमीनों की बिक्री पर रोक का आवेदन

शक्ति– छत्तीसगढ़ प्रदेश में सहारा निवेशकों के वर्षों से नहीं हो रहे विभिन्न योजनाओं के भुगतान को लेकर जहां अकलतरा के विधायक सौरभ सिंह ने शीतकालीन विधानसभा के सत्र के तीसरे दिन इस बात को प्रमुखता से उठाया है, तो वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित आसपास के क्षेत्र में सहारा कंपनी की लगभग 500 एकड़ जमीन स्थित है,जिसमें से कुछ जमीनों को कंपनी द्वारा बेचने की तैयारी की जा रही है,एवं इस संबंध में अकलतरा के विधायक सौरभ सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने भी बताया कि उन्हें भी इस बात की जानकारी मिली है,तथा उन्होंने विधानसभा में भी इस बात को प्रमुखता से उठाया था, तथा एक भेंटवार्ता में अकलतरा विधायक ने राज्य के सहारा के ऐसे निवेशक जिनकी मैच्योरिटी अवधि पूर्ण हो जाने के बावजूद कंपनी भुगतान नहीं कर रही है, ऐसे सभी लोग कलेक्ट्रेट कार्यालय रायपुर में जाकर सहारा कंपनी की इन जमीनों की बिक्री एवं नामांतरण पर रोक लगाने का आवेदन दें, उल्लेखित हो कि एक तरफ प्रदेश के हजारों- लाखों सहारा खाताधारक जिनका कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सहारा कंपनी अपनी कीमती जमीनों को बिक्री कर निवेशकों के साथ धोखा करने की तैयारी कर रही है, तथा प्रदेश के सहारा निवेशक भी कंपनी के इस रवैए से काफी आक्रोशित हैं, एवं अकलतरा विधायक से भी जानकारी मिलने के बाद लोगों में और अधिक नाराजगी व्याप्त है, तथा सहारा निवेशकों का कहना है कि वे सभी रायपुर जाकर सहारा कंपनी की इस करतूत पर अपना विरोध करेंगे,एवम रायपुर कलेक्ट्रेट में आवेदन करेंगे

Spread the love