July 1, 2025

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर देंगे योग का प्रशिक्षण

शक्ति की जन सेवा समिति हटरी धर्मशाला करेगी 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन

व्हाट्सएप के माध्यम से निशुल्क अग्रिम पंजीयन करवा कर कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल

शक्ति-सक्ती शहर की जनसेवा एवं जनहित के कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था जन सेवा समिति हटरी धर्मशाला द्वारा आगामी 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन हटरी धर्मशाला परिसर में किया गया है, उक्तआशय की जानकारी देते हुए जन सेवा समिति शक्ति के अध्यक्ष अशोक खेतान ने बताया कि वर्तमान समय में मनुष्य को स्वस्थ बेहतर रखने एवं योग के माध्यम से उन्हें योगाभ्यास कराने की सोच से उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हरिद्वार के प्रतिष्ठित पतंजलि योगपीठ के मास्टर ट्रेनर एवं छत्तीसगढ़ के अनुभवी प्रशिक्षक तेजराम सेन तथा संतोषी सेन सहित उनकी पूरी टीम इस पांच दिवसीय आयोजन में निशुल्क योग का प्रशिक्षण देंगे, अशोक खेतान ने बताया कि हटरी धर्मशाला में आयोजित इस निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में पुरुष, महिलाएं, युवा वर्ग, बच्चे तथा युवतियां भी शामिल हो सकती हैं, एवं योगाभ्यास स्थल पर अलग-अलग योग प्रशिक्षण हेतु व्यवस्था की जा रही है, तथा इस योग शिविर में शामिल होने हेतु अपना अग्रिम निशुल्क पंजीयन मोबाइल नंबर- 9302847132, 8817851 220 एवं 8770041145 पर फोन कर या कि व्हाट्सएप के माध्यम से अपना जानकारी दे सकते हैं, जन सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक खेतान ने बताया कि हटरी धर्मशाला में आयोजित इस निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से योग की विभिन्न क्रियाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी, तथा हरिद्वार के प्रतिष्ठित योग प्रशिक्षक योग को लेकर प्रतिभागियों से चर्चा भी करेंगे,उल्लेखित हो की शक्ति शहर की जन सेवा समिति हटरी धर्मशाला द्वारा हटरी धर्मशाला के संचालन के साथ ही निरंतर धार्मिक, सामाजिक, जनकल्याण एवं जनहित के कार्यों में आपके नाम के अनुरूप ही सक्रिय रूप से भागीदारी की जा रही है, तथा जन सेवा समिति हटरी धर्मशाला में जहां आम नागरिकों की सुविधाओं एवं ज्ञान को बढ़ाने के लिए लाइब्रेरी पुस्तकालय की भी स्थापना की गई है, तो वहीं इस समिति द्वारा विगत दिनों बड़े धार्मिक आयोजन के दौरान भी देश के विभिन्न राज्यों से पधारे श्याम प्रेमियों के लिए निशुल्क आवास एवं स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी, तथा इस समिति द्वारा निरंतर विभिन्न रचनात्मक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया जा रहा है

Spread the love