May 19, 2024

कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला एवं सीईओ जिला पंचायत भी रहे मौजूद

बिलासपुर कमिश्नर ने किया 2 दिसंबर को जिले के धान खरीदी केंद्र तिलई का आकस्मिक निरीक्षण

सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रदेश में 1 दिसंबर से प्रारंभ हुई धान खरीदी को लेकर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में बिलासपुर संभाग आयुक्त संजय अलंग ने 2 दिसंबर की तड़के सुबह ही जांजगीर-चांपा जिले के धान खरीदी केंद्र तिलई में अचानक पहुंचकर धान खरीदी की व्यवस्था का जायजा लिया

इस दौरान उनके साथ जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला एवं जिला पंचायत जांजगीर चांपा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी मौजूद थे एवं इस दौरान कमिश्नर संजय अलंग ने खरीदी केंद्र में आए किसानों से भी चर्चा करते हुए खरीदी व्यवस्था की जानकारी ली तो वहीं इस दौरान धान खरीदी केंद्र के प्रभारियों को भी धान खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार की किसानों के साथ असुविधा ना हो इस बात का ध्यान रखने एवं पूरी खरीदी अवधि तक बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए

इस दौरान कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने भी धान खरीदी केंद्र के किसानों एवं खरीदी केंद्र के प्रभारी तथा कर्मचारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

उल्लेखित हो कि 1 दिसंबर से प्रारंभ हुई धान खरीदी को लेकर शासन काफी संवेदनशील है, एवं खरीदी केंद्रों में बारदानों की समुचित व्यवस्था करने की दिशा में भी प्रशासनिक अधिकारी सतत मानिटरिंग करते हुए दौरा कर रहे हैं, तथा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने भी विगत दिनों जिले भर के धान खरीदी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए व्यवस्था बेहतर बनाने की बात कही थी

Spread the love