रायपुर। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष विषय में उत्कृष्ट और गुणवत्ता पूर्ण श्रेष्ठता हासिल ·करने छात्र-छात्राओं को श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। कोरोना काल में शैक्षणिक कार्य मेंं विशेष योग्यता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन व्दारा श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल के एक्स-रे (2021) के 7 सात छात्र-छात्राओं क्रमश: तारकेश्वर वर्मा, सोनल शर्मा, देवीदास, पंकज मांझी, लोकेश साहू प्रत्येक को स्कॉलरशिप के रूप दस-दस हजार तथा अनिता एवं आनंद जायसवाल को बीस-बीस हजार का चेक श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन के चेयरमेन तथा मेडिकल डायरेक्टर डा. देवेंद्र नायक, कोषाध्यक्ष नीता नायक, सचिव सीए नितिन पटेल व्दारा प्रदान किया गया। स्कॉलरशिप वितरण समारोह में वीरेंद्र पटेल, भोजराज पटेल, अभय श्रीवास्तव, वर्षा मिश्रा, प्रमिला वर्मा विनोद राखुंडे, वैभव शाह, अजय वाधवानी, विनित दास, मनीष ठाकुर तथा समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
श्रीबालाजी मेडिकल फाउंडेशन सामाजि· दायित्वों का निर्वहन ·रते हुए विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी योगदान दे रहा है। डिप्लोमा करने के बाद छात्र-छात्राओंं को श्रीबालाजी मेडिकल फाउंडेशन श्री बालाजी हास्पिटल में योग्यता के अनुरूप रोजगार भी मुहैया करा रहा है। जिससे छात्र-छात्राएं पैरामेडिकल का कोर्स करने के बाद रोजगार के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़े। शिक्षा के क्षेत्र में श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए स्कॉलरशिप भी हर वर्ष प्रदान कर रहा है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)