विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव द्वारा सम्मानित
रायपुर, 1 दिसंबर 2021 – विश्व एड्स दिवस पर आज जाने-माने उद्योगपति नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अभूतपूर्व योगदान पर छत्तीसगढ़ सरकार ने सम्मानित किया है। स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव के करकमलों से यह सम्मान कंपनी के वाइस-प्रेसिडेंट यूपी सिंह और जेएसपीएल-रायगढ़ में सीएसआर हेड शिशिर तरफदार ने प्राप्त किया।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के उद्योगों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिन्होंने एड्स नियंत्रण के लिए विशेष रूप से काम किया है। इस कार्यक्रम में एड्स नियंत्रण एवं जागरूकता से जुड़े अनेक मौजिज नागरिक भी उपस्थित थे।
सम्मान ग्रहण करने के उपरांत यूपी सिंह ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि शालू जिन्दल के मार्गदर्शन में जेएसपीएल फाउंडेशन समाज सेवा के प्रति सदैव तत्पर है। इस अवसर पर शिशिर तरफदार ने कहा कि सरकार के प्रोत्साहन से जेएसपीएल की टीम का मनोबल बढ़ा है। अब तब 60925 लोगों के साथ-साथ वन टू वन मिलकर सलाह दी गई जबकि 7965 सामूहिक सत्र हुए।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)