सक्ती-अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में महालक्ष्मी वरदान दिवस समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के सानिध्य में आगामी 17,18,19,दिसंबर 2021 को अग्रोहा शक्ति पीठ तीर्थ स्थल अग्रोहा में आयोजित किया जाएगा,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उप महामंत्री प्रेम मंगल ने बताया कि समारोह कि शुरुआत 1108 महिलाओ द्वारा मंगल कलश यात्रा के साथ होगी, तृतीय दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन अग्र भागवत कथा,एक शाम अग्रसेन जी के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत भजन संध्या,एवम् प्रतिदिन यजमानों द्वारा महालक्ष्मी महा आशीर्वाद पूजन कार्यक्रम विद्वान आचार्यों द्वारा विधि विधान से सम्पन्न कराया जाएगा,राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने बताया कि अग्रवंश की कुलदेवी माता महालक्ष्मी जी ने भगवान अग्रसेन जी की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें वरदान दिया था इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष वरदान दिवस समारोह आयोजित किया जाता हैं, उन्होंने बताया कि महालक्ष्मी वरदान दिवस समारोह में देश के सभी प्रांतों में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय,प्रदेश पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में अग्र बन्धु शामिल होंगे,अग्रोहा शक्ति पीठ तीर्थ स्थल पर बन रहे विश्वस्तरीय ऐतिहासिक आद्य महालक्ष्मी मंदिर ,एवम् भगवान अग्रसेन जी का दर्शन कर पुनः लाभ प्राप्त कर सकेंगे,पूर्वी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरीश गर्ग एवम् धौलपुर जिला सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं अग्र बन्धु अग्रोहा जाएंगे
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)