January 13, 2025

प्रशासनिक अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि भी लोगों को कर रहे टीकाकरण के लिए जागरूक

नगर पंचायत अड़भार में शत- प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु चल रहा विशेष प्रचार प्रसार अभियान, सभी की जागरूकता से ही कोविड-19 के टीकाकरण का लक्ष्य होगा पूर्ण- प्रताप सिंह राजपूत मुख्य नगरपालिका अधिकारी

सक्ति– नगर पंचायत अड़भार में 11 नवंबर से छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण प्रत्येक वार्डों में करवाने हेतु वृहद रूप से विशेष सघन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया है,जो कि 29 नवंबर तक चलेगा,तथा इस सघन टीकाकरण अभियान शिविर में आज पर्यंत तक करीब 85% टीकाकरण का कार्य नगर पंचायत क्षेत्र के वार्डों में हो चुका है, तथा इस कार्य में नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामानुज साहू सहित नगर पंचायत के स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी जुटे हुए हैं, तो वहीं नगर पंचायत के पार्षद एवं एल्डरमैन भी इस टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ अपना सहयोग दे रहे हैं, एवं सभी घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरुक करते हुए आग्रह कर रहे हैं कि वे कोविड-19 का टीकाकरण जरूर करवाएं तथा जिन लोगों ने पहली दो डोज ली है एवं दूसरी डोज नहीं लगवाए हैं वे भी निर्धारित समय अवधि में अपना टीकाकरण करवा लें उल्लेखित हो कि नगर पंचायत अड़भार में स्वास्थ्य दृष्टि से भी लोगों में काफी जागरूकता है, तथा नगर पंचायत के इस क्षेत्र में जहां 85% टीकाकरण का कार्य पूर्ण होना काफी बड़ी सफलता प्रतीत होती है,एवं आने वाले समय में जिस तरह से नगर पंचायत द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उससे निश्चित रूप से शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य अवश्य पूर्ण होगा, तथा इस टीकाकरण कार्य में विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, नगर पंचायत के निर्देश तिवारी सहित अन्य भी अपना सहयोग कर रहे हैं, वही मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत ने भी सभी वार्ड वासियों से आग्रह किया है कि वे शासन के निर्देश पर चल रहे इस सघन टीकाकरण अभियान में अपना सहयोग करें तथा 18 प्लस के जितने भी लोग टीकाकरण के पात्र हैं, उन्हें समय पर टीकाकरण अवश्य लगाएं तथा कोरोना की महामारी को हम सभी ने 2020 के बाद से महसूस किया है, तथा हम सभी अपने आप को इस कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु टीकाकरण करवाएं

Spread the love