January 14, 2025

निर्धन जरूरतमंद बच्चों की विद्यालय की फीस की व्यवस्था की सेवाभावी सदस्यों ने

कर्नाटक के मैसूर की क्रिएटिविटी कैफे ने बाल दिवस पर बच्चों के लिए किया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

सक्ति– पूरे भारत देश अपितु दुनिया में अपने कार्यों से विशिष्ट पहचान स्थापित करने वाली कर्नाटक राज्य के मैसूर शहर की क्रिएटिविटी कैफे संस्था ने 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर बच्चों के अंदर की प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए जहां वर्चुअल रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया, तो साथ ही इस अवसर पर क्रिएटिविटी कैफे की डायरेक्टर के मार्गदर्शन में सदस्यों ने बच्चों से बाल दिवस के मौके पर केक कटवा कर उन्हें स्वल्पाहार करवाया, साथी ही इस अवसर पर संस्था द्वारा विगत कोरोना काल के दौरान एक जरूरतमंद, निर्धन परिवार की मेधावी बिटिया की स्कूल की फीस भी अपनी संस्था की ओर से जमा की गई, तथा उस बच्ची की पूरी पढ़ाई की व्यवस्था मैसूर के डॉ विभोर जैन, डॉक्टर दीपा गुप्ता बासु,  दीपा जालुका, सुमन मित्तल,  किरण मित्तल एवं संगीता पंसारी द्वारा की गई है,क्रिएटिविटी कैफे द्वारा बाल दिवस के मौके पर वर्चुअल रूप से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विभिन्न वर्ग के बच्चों के लिए टैलेंट कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें देश के विभिन्न राज्यों पर बच्चों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी करी, वहीं 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर क्रिएटिविटी कैफे कि डायरेक्टर  उषा केडिया के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव केडिया, यश केडिया, दीपा जालूका, डॉक्टर दीपा गुप्ता बासु, डॉक्टर विवेक जैन, डॉक्टर वर्षा जैन सहित अन्य का योगदान रहा

Spread the love