January 14, 2025

प्रार्थी एवं उसके साथी का रास्ता रोककर अपहरण कर एवं मारपीट कर लूट करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

सक्ति-पुलिस थाना सक्ती के अंतर्गत अपराध क्रमांक 362 / 2021 धारा 341,365 , 394,294 , 506 , 34 भादवि नाम आरोपी 01 समीर बघेल पिता पारस बघेल उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड 04 सक्ती थाना सक्ती जिला जांजगीर चाम्पा ( छ.ग ) 02 असलम खान उर्फ मुन्ना पिता अब्दुल गफ्फार खान उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड 05 सक्ती थाना सक्ती जिला जांजगीर चाम्पा ( छ.ग ) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी शेखर पटेल पिता बलराम पटेल उम्र 32 वर्ष साकिन चमरवाह थाना सक्ती जिला जॉजगीर – चांपा छ.ग. द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 01.11.2021 को अपने गांव के शांति लाल धनवार के साथ अपने मोटर सायकल से जॉजगीर गये थे एवं वहां से अपने साथी शांति लाल के साथ वापस आ रहे थे कि रात्रि करीब 10.00 बजे ग्राम पोरथा मेन रोड पुलिया के पास मेन रोड़ पहुंचे थे । पोरथा पुलिया के पास सक्ती के समीर बघेल , असलम उर्फ मुन्ना एवं बल्ले वहां खड़े थे जिनके द्वारा इन्हें रोक कर इनके साथ मारपीट करने लगे एवं शेखर पटेल को समीर बघेल अपने नीले रंग की स्कूटी में बैठाकर एवं इसके मोटर सायकल ग्लैमर में बल्ले एवं असलम खान के द्वारा इसके साथी शांति लाल धनवार को बीच में बैठाकर तीनों मिलकर इन्हें सोसायटी चौक सक्ती के पास ले आये और सभी मिलकर एक राय होकर इन दोनों को गंदी – गंदी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये एवं शेखर पटेल के पैकेट से 24500 / रू . एवं शांतिलाल के 01 नग विवो व्ही -11 मोबाईल कीमती 9500 / रू . को लूटकर ले गये प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए तत्काल वरिश्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर चांपा ( भ.पु.से ) प्रशांत ठाकूर , अति . पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा तथा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सक्ती मो . तस्लीम आरिफ खान के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर उनके मार्गदर्षन में टीम गठित कर निरी . रूपक शर्मा , उप निरी नवीन पटेल के नेतृत्व में हमराह स्टाफ द्वारा पतासाजी कर घेराबंदी कर आरोपी 01 समीर बघेल 02 असलम खान उर्फ मुन्ना को पकड़कर पूछताछ करने से अपने साथी बल्ले के साथ मिलकर अपराध घटित करने एवं प्रार्थी एवं उसके साथ लूटे गये रकम एवं मोबाईल बरामद करा देना बोलने पर आरोपियों का मेमोरेण्डम कथन लिया गया । आरोपी समीर बघेल से लूट का रकम 5500 / रू . एवं लूट करने में उपयोग में लाया गया स्कूटी एवं असलम खान से लूट का एक नग विवो मोबाईल पेश करने पर जप्त किया गया है । प्रकरण के एक आरोपी बल्ले घटना दिनांक से फरार है जिसकी पतासाजी किया जा रहा हैं । प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जान से आरोपी 1. समीर बघेल पिता पारस बघेल उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड 04 सक्ती थाना सक्ती जिला जांजगीर चाम्पा ( छ.ग ) , 2. असलम खान उर्फ मुन्ना पिता अब्दुल गफ्फार खान उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड 05 सक्ती थाना सक्ती जिला जांजगीर चाम्पा ( छ.ग ) को दिनांक गिरफ्तार कर 02.11.2021 के क्रमशः 16.40 , 17.20 बजे विधिवत् गिर . किया गया तथा आरोपी को ज्यूडिशल रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी सक्ती , उप निरी नवीन पटेल , प्र . आर . समय लाल यादव , आर . खगेश्वर साहू , जोगेश राठौर राजेन्द्र कुर्रे , सवेन देवांगन , लेखराम राठिया , की सराहनीय भूमिका रही ।

Spread the love