छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव के समापन समारोह, बुनकर और लोक कला क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए मिला सम्मान
सक्ति– छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव के समापन समारोह पर छत्तीगढ़ की विभिन्न विभूतियों को उनकी उपलब्धियों एवं राज्य के विकास में योगदान के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की,सम्मानित होने वाले विभूतियों में ग्रामोद्योग विभाग द्वारा बुनकर के क्षेत्र में बिसाहूदास महंत पुरस्कार वर्ष 2018-19 के लिए जांजगीर-चांपा जिले के सुनील कुमार और राजाराम देवागन, वर्ष 2019-20 के लिए तुकाराम देवांगन और श्रीराम देवांगन को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार संस्कृति विभाग द्वारा प्रदर्शनकारी लोक कला क्षेत्र में देवदास बंजारे स्मृति पुरस्कार के लिए पामगढ़ निवासी हृदय प्रकाश अनंत को सम्मानित किया गया।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)