January 14, 2025

भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण एवं शहर मंडल तिल्दा नेवरा के संयुक्त तत्वावधान में एक नवम्बर से धान खरीदी शुरू

तिल्दा-नेवरा – भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण एवं शहर मंडल तिल्दा नेवरा के संयुक्त तत्वावधान में एक नवम्बर से धान खरीदी शुरू करने एमएसपी‌ वृद्धि का लाभ किसनो को देने एवं किसानों की अन्य समस्याओ के समाधान के लिए अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार तिल्दा नेवरा जिला रायपुर को महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौपा गया । भाजपा द्वारा इस ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल जी सेआग्रह की है कि राज्य सरकार धान की पूरी कीमत का भुगतान एक नवम्बर से प्रारम्भ करें। धान की पुरी कीमत का भुगतान एकमुश्त हो। पिछ्ला बकाया भुगतान तुरंत हो। केन्द्र द्वारा एमएसपी‌ में लगातार किया गया वृद्धि का लाभ किसानो को देना सुनिश्चित हो। गिरदावरी के बहाने रकबा कटौती पर पुरी तरह रोक लगाए जाएं। घोषणा पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा कर किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस व किसानों का दाना दाना धान खरीदी की जाएं । यह ज्ञापन भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण महामंत्री अनिल अग्रवाल जी के नेतृत्व किया गया। ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष ईश्वर यदु, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष  भागबली साहू, शहर महामंत्री  सौरभ जैन, ग्रामीण महामंत्री द्वय टेकराम यादव,  केयुर भुषण शर्मा नगर पालिका उपाध्यक्ष  विकास सुखवानी,सतीश निषाद, मनोज निषाद,रामजी साहू,तखत साहू, धनुष राम साहू, रघुनाथ साहू, ,राजु कुरैशी,अनवर अली, लुकराम बघेल, प्रियांश सोनी व अन्य भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Spread the love