July 1, 2025

नेशनल हाईवे का बड़ा दिखावा जनता के साथ छलावा

कुम्हारी । बहुप्रतीक्षित जी रोड पर नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर निर्माण में लगातार विलंब से नाराज होकर जिलाधीश महोदय के कठोर निर्णय और आदेश के पश्चात फ्लाई ओवर में निर्माण की तेजी दिखाते हुए संबंधित ठेकेदारों द्वारा आनन-फानन में हल्के वाहन कार और दोपहिया वाहनों के लिए मार्ग प्रारंभ किए जाने की घोषणा की गई और शाम को लगभग 4:00 बजे प्रारंभ किया गया मार्ग 2 घंटे के बाद पुन: निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए बंद कर दिया गया कुछ समय के लिए तो लगा कि जनता को अब राहत होगी ट्रैफिक जाम से किंतु हश्र वही ढाक के तीन पात हो गया, यह जनता के धैर्य और विश्वास के साथ खिलवाड़ है जिसका खामियाजा जनता को दुर्घटनाओं के रूप में भुगतना पड़ता है । जनप्रतिनिधियों व्यापारियों एवं सामान्य जनता का अभिमत है इस प्रकार का छलावा न करें, निर्माण कार्य के प्रति गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए शीघ्र अति शीघ्र निश्चित समय अवधि में शुभारंभ किया जाना उचित होगा ताकि आवागमन में होने वाली मुसीबतों से नागरिकों को मुक्ति मिल सके ।

Spread the love