February 8, 2025

भ्रमण कार्यक्रम में सहयोग हेतु ग्राम पंचायत , शाला प्रबंधन विकास समिति,ग्राम वासियों का आभार शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला बिलाड़ी के शिक्षकों ने व्यक्त किया

शासकीय प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक शाला बिलाड़ी के छात्रों का ग्राम भ्रमण।

 तिल्दा नेवरा, शासकीय प्राथमिक शाला बिलाड़ी के छात्रों ने बच्चे उच्च प्राथमिक शाला बिलाड़ी का कक्षा संचानल ववस्था देखा ,प्रभारी भूपेंद्र साहू ने बच्चो को संस्था के बारे में जानकारी दी। के पश्चात संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत प्रस्थान किए जहां सचिव शिव वर्मा जी ने पंचायत के कार्य और गाव के विकास के बारे में बहुत अच्छी जानकारी बच्चो को दी।
सरपंच प्रतिनिधि श्रवण यदु जी ने  समस्त ग्राम पंचायत की ओर से दीपावली कि  शुभकामनाए दी, एवं ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्य में योगदान को बहुत अच्छे ढंग से बच्चों को समझाया गया।    इसके पश्चात सभी बच्चे नवीन प्राथमिक शाला के भ्रमण में निकल पड़े जहां कक्षा 1 से 5 तक की नई गतिविधियों को सीखें साथ ही वहां की प्रभारी महोदया  चित्रलेखा लहरी द्वारा अपनी शाला के बारे में बच्चों को बताया गया, के पश्चात बच्चे शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी कार्यक्रम को समझते हुए गांव की गौठान की ओर प्रस्थान किए जहां बच्चों ने यह जाना कि किस प्रकार गायों का रखरखाव किया जाता है साथ ही गोबर खरीदी के पश्चात सीमेंट की टैंक ने भरकर केंचुए की सहायता से वर्मी कंपोस्ट तैयार होता है इसका गांव के विकास में योगदान खेती में फायदा आदि सभी बातों पर चर्चा किया गया सभी बच्चों को चॉकलेट वितरण के पश्चात या भवन कार्यक्रम का समापन हुआ। इस भ्रमण कार्यक्रम में सहयोग हेतु ग्राम पंचायत , शाला प्रबंधन विकास समिति,ग्राम वासियों का आभार शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला बिलाड़ी के शिक्षकों ने व्यक्त किया।

Spread the love