निधन- नहीं रहे चंद्रपुर के कर्मठ समाजसेवी श्री प्रहलाद राय अग्रवाल जी चंद्रपुरिहा, 29 अक्टूबर की शाम 4:00 बजे चंद्रपुर के (बगीचा) में होगा अंतिम संस्कार
शक्ति- चंद्रपुर एवं रायगढ़ शहर की प्रतिष्ठित फार्म सावित्री राइस मिल, चंद्रपुर राइस मिल, बेनी सेल्स, सिद्धिविनायक राइस मिल,एवम रायगढ़ सॉल्वेंट के संस्थापक रहे सेठ प्रहलादराय अग्रवाल चंद्रपुरिहा का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, वे संतोष अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल रामू भैय्या, राजकुमार अग्रवाल, श्री मोहनलाल अग्रवाल एवं गोविंद अग्रवाल चंद्रपुरिहा के पूज्य पिताजी थे,श्री प्रहलाद राय अग्रवाल की अंतिम संस्कार यात्रा आज दिनांक- 29 अक्टूबर 2021 दिन- शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे रायगढ़ साल्वेंट सहदेवपाली रायगढ़ स्थित निवास से निकलकर सड़क मार्ग से होते हुए चंद्रपुर शहर के बगीचा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, प्रहलाद राय अग्रवाल ने 28 अक्टूबर की रात्रि 10:00 बजे रायगढ़ के सहदेव्पाली स्थित अपने निवास में अंतिम सांसे ली, तथा जांजगीर-चांपा जिले के चंद्रपुर शहर के मां चंद्रहासिनी देवी मंदिर को सन 1995 में न्यास निर्माण के साथ ही पूरे देश में एक अलग पहचान दिलाने वाले प्रहलादराय अग्रवाल चंद्रपुरिहा ने गोपाल जी महाप्रभु मंदिर एवं चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास के संरक्षक होने के साथ ही विभिन्न संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों में सदैव अपना मार्गदर्शन दिया, उनके निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, प्रहलाद राय अग्रवाल अपने पीछे 5 पुत्र एवं तीन पुत्रियों से भरा पूरा परिवार भी बिलखता छोड़ गए हैं
प्रहलाद राय अग्रवाल कर्मठ समाजसेवी.सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रपुर के पूर्व अध्यक्ष, संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के उपाध्यक्ष एवं अग्रोहा सेवा संघ चंद्रपुर परीक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल रामू भैया, तथा गोपाल जी महाप्रभु मंदिर एवं चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास के मुख्य ट्रस्टी, तथा भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के उपाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल के पूज्य पिताजी थे,
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)