सक्ति-सरस्वती शिशु मंदिर, सक्ती के भैया बहनों ने 28 अक्टूबर को विद्यालय स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर उकृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित देश भक्ति प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति पटेल द्वादश , द्वितीय आस्था कसेर एकादश, तृतीत देवांशी यादव अष्टम स्थान प्राप्त किया, वहीं भजन प्रतियोगिता में प्रथम आस्था कसेर द्वादश, द्वितीय ज्योति पटेल एकादश, तृतीय नित्या दत्त पांडेय सप्तम स्थान पाकर विद्यालय को गौरान्वित किया,विद्यालय के व्यवस्थापक चितरंजय सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय संस्कृति के वाहक एवं संस्कारित शिक्षा के लिए चिर- परिचित विद्यालय में पाठ्येत्तर गतिविधियों में भी भैया बहनों की सक्रियता काबिले तारीफ है, इसके लिए उन्होंने विद्यालय परिवार के प्रति साधुवाद प्रगट करते हुए सबको बधाई दी, इस अवसर पर व्यवस्थापक के साथ प्रभारी प्राचार्य चूणामणि साहू , प्रधानाचार्य बलदाऊ साहू व आचार्य बिरीछ बरेठ, भारती यादव, सुनीता सोनसरे, किरण चौहान,सावित्री महंत एवं विद्यालय परिवार की सक्रिय भूमिका रही।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)