January 14, 2025

शांतिकुंज स्वर्ण जयंती के पावन अवसर पर गायत्री परिवार का होगा आयोजन

नवंबर माह में चांपा में प्रस्तावित नारी जागरण की जिला कार्यशाला की तैयारी हेतु कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

सक्ति-शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के पावन अवसर पर जांजगीर चांपा जिला स्तरीय दो दिवसीय आवासीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला आगामी 13 व 14 नवम्बर 2021 को गायत्री शक्तिपीठ चांपा में होना सुनिश्चित हुआ है , तत्संबंध में जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक गायत्री शक्तिपीठ चांपा में सम्पन्न हुई, जिसमें नारी जागरण कार्यशाला की पूर्व तैयारी, व्यवस्था एवं प्रचार प्रसार करने संबंधी वृहद चर्चा हुई,उक्त गोष्ठी में जिला समन्वयक बिहारीलाल ताम्रकार, महेश्वर कश्यप, पूरन वैष्णव, राधेश्याम चंद्रा, राजकुमार पटेल, शिवचरण यादव, जी पी राठौर, रामधन कौशिक, प्रहलाद राठौर, बालक राम रत्नमूल, नरेश राठौर, मलयज राठौर,सहित अनेक परिजन उपस्थित रहे,युवा प्रकोष्ठ समन्वयक महेश साहू एवं नारी जागरण प्रमुख  पुष्पांजलि साहू ने सभी ब्लाकों से बहनों का पंजीयन फार्म भरने व अधिक से अधिक संख्या में कार्यशाला में उपस्थित होने की अपील की है

Spread the love