January 14, 2025

भाजपा बाराद्वार मंडल ने किया सौ करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण होने पर कोरोना वारियर्स का सम्मान

सक्ति-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत देश में कोविड-19 की चुनौतियों का मुकाबला करते हुए 100 करोड़ टीकाकरण वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है, इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा बाराद्वार मंडल द्वारा सिविल डिस्पेंसरी बाराद्वार के समस्त डाक्टर एवं स्टाफ, थाना बाराद्वार के सभी पुलिसकर्मियों, नगर पंचायत बाराद्वार के सफाई मित्रों को पुष्प हार, श्री फल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्वे, थाना नगरदा तथा कुरदा स्वास्थ्य केंद्र में भी पहुंच कर सभी का सम्मान किया गया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर, महामंत्री दीपक ठाकुर,गेंदराम मनहर, गोपाल जोशी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, महामंत्री गोविंदा साहू, शंकर महंत, रूपेश साहू, अरूण शर्मा, राहुल जयसवाल, सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the love