January 14, 2025

शक्ति विकासखंड के नवाचारी शिक्षकों का हुआ सम्मान, पुष्पेंद्र कुमार कश्यप एवं नीरा साहू का भी हुआ सम्मान

सक्ति-अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान,नई दिल्ली भारत द्वारा कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हिन्दी भवन, नई दिल्ली में 23 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ,जिसमें सम्पूर्ण भारत वर्ष से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही प्रतिभाओं का सम्मान किया गया , इसमें छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, केरल, राजस्थान, झारखण्ड, हरियाणा, कर्नाटक, दिल्ली आदि से उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया गया

जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत सक्ती विकासखंड के शास. हाईस्कूल सकरेली बा. से सुरेश कुमार श्वास स. पूर्व माध्मिक वि. सकरेली बा. से वेदप्रकाश दिवाकर , शास. प्राथ . वि . सकरेली बा. से पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा रत्न एवम् शास. प्राथ. वि. स्टेशन भांठा से नीरा साहू को सावित्री बाई फुले शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया

शक्ति विकासखंड के नवाचारी शिक्षकों की इस असाधारण उपलब्धि पर संकुल प्राचार्य ,संकुल समन्वयक , सकरेली बा. के समस्त स्टाफ , देवेश कुमार “भारती” प्रदेशाध्यक्ष-छत्तीसगढ़, सुश्री ज्योति कुशवाहा -राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान,नई दिल्ली,भारत
ने बधाई प्रेषित की है, और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

ज्ञात हो कि जांजगीर-चांपा जिले के शक्ति विकासखंड के नवाचारी शिक्षकों ने पूरे कोविड-19 काल के दौरान भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, तथा प्रदेश के विभिन्न मंचों पर इन नवाचारी शिक्षकों को जहां सम्मान प्राप्त हुए तो वहीं इनके कार्यों को सराहा गया है, साथ ही विद्यालय में इनकी कार्य कुशलता को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के तत्कालीन स्कूल शिक्षा सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने भी स्वयं जाकर इनके कार्यों की सराहना की थी

Spread the love