February 8, 2025

किरंदुल की बेटी डिंपल साहू ने बेस्ट ब्यूटी क्वीन का खिताब अपने नाम कर, पूरे नगर को गौरवान्वित किया

छत्तीसगढ़ ब्यूटी क्वीन का ताज किरंदुल की बेटी डिम्प्पल ने किया अपने नाम

किरंदुल-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 20अक्टूबर 2021 को छत्तीसगढ़ ब्यूटीशियन क्वीन एंड टैलेंट अवॉर्ड शो भव्य तरीके से ममता शर्मा एवं अभिलाषा राठौर द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमे लौह नगरी किरंदुल की बेटी डिंपल साहू ने बेस्ट ब्यूटी क्वीन का खिताब अपने नाम कर, पूरे नगर को गौरवान्वित किया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड हस्तियां आफताब शिवदासानी, जरीन खान एवं मशहूर बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट साहिल शेख उपस्थित थे। साहिल शेख द्वारा सभी ब्यूटीशियन का सेमिनार भी किया गया था। जिसमें सभी ब्यूटीशियन को सम्मानित भी किया गया। उसके बाद मॉडल्स के बीच बेस्ट ब्राइडल मेकअप कंपटीशन रखा गया। जिसमें विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसमें विभिन्न कैटेगरी जैसे बेस्ट ड्रेस, बेस्ट हेयर स्टाइल, बेस्ट लुक सम्मिलित थी। तथा इन सभी कैटेगरी में सबसे बेस्ट मॉडल को ओवरऑल फर्स्ट प्राइज छत्तीसगढ़ क्वीन अवार्ड एवं क्राउन से सुशोभित किया जाना था। जिसमें सभी दिग्गज मॉडल्स को पीछे छोड़ते हुए लौह नगरी किरंदुल के 16 वर्षीय मॉडल डिंपल साहू ने क्राउन अपने नाम किया। अजय साहू एवं पुष्पा साहू की सुपुत्री मिस डिंपल साहू ने मात्र 16 साल की उम्र में छत्तीसगढ़ में आयोजित अवॉर्ड शो का खिताब जीतकर माता पिता के साथ पूरे नगर को गौरवान्वित किया। डिंपल साहू के इस खिताब को जीतने का सबसे बड़ा श्रेय नगर के जाने-माने ब्यूटीशियन श्रीमती उषा साहू को जाता है। जिन्होंने अपने हुनर से डिंपल को विशेष परिधान एवं मेकअप से सुसज्जित कर रैंप में उतारा था।जिस पर खरा उतरते हुए डिंपल ने सभी दिग्गज प्रतिभागियों को पीछे छोड़ यह खिताब अपने नाम किया।
चर्चा के दौरान डिम्पल ने कहा कि मेरे लिए यह अनुभव बड़ा ही सुखद रहा। इतनी कम उम्र में मैंने पहली बार रैंप वॉक किया, और पहली ही प्रयास में यह किताब पाकर मैं बहुत खुश हूं। इतने बड़े मंच पर इतने दिग्गज प्रतिभागियों एवं सेलिब्रिटी से मिलकर बहुत कुछ सीखने को मिला जिसका फायदा मुझे आने वाली प्रतियोगिताओं में होगा। डिंपल ने इसके पूर्व भी कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग असाइनमेंट किया है और हाल ही में अपनी एक फिल्म की शूटिंग भी पूरी की है जो कि अगले वर्ष मार्च तक रिलीज हो जाएगी।

Spread the love