February 8, 2025

गरियाबंद नगर पालिका की पोल खोल दी बारिश

पानी निकासी का कोई जगह नहीं घरों में घुसा नालियों का पानी

गरियाबंद@thethinkmedia.com

नगर पालिका की पोल खोल दी बारिश । नगर में पानी निकासी का कोई जगह नहीं घरो में घुसा नालियों का गंदा पानी। मुखदर्शक बनकर देखता रहा पालिका । कई स्थानों में पानी जाम नगरवासियों को उठाना पड़ रहा है परेशानियां । नगर पालिका अपने कर्तव्यों को लेकर कितना जिम्मेदार है ऐ दिखा रहा यह बारिश सड़क पर पानी का सैलाब तो कहीं जिला अस्पताल के सामने और गांधी मैदान में पानी का जमावड़ा तो कहीं सफाई के अभाव में नाली का पानी घर में घुस रहा यह स्थिति है नगर पालिका की कई बार नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी को अवगत कराने के बावजूद नाली की सफाई नहीं करवाया गया नतीजा ऐ है कि नाली का गंदा पानी घर में घुस रहा है । अधिकारी कर्मचारी के इसे लापरवाही कहे या जनप्रतिनिधियों की सुस्त रवैए अगर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि समय समय पर नगर की सुध लेते रहते तो शायद यह स्थिति निर्मित नहीं होती और नगरपालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से करते लेकिन ऐसा नहीं हुआ और स्थिति ऐ की जगह जगह नालीयों से पानी उपर बह रहा है । बारिश का समय है नालियों की सफाई समय समय पर होते रहना चाहिए किन्तु गरियाबंद का दुर्भाग्य है की कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि इस कार्य को जिम्मेदारी से नहीं कर रहे हैं । नगर में भ्रमण कर नगर की वास्तु स्थिति से अवगत हो कर आमजनों की समस्यों का निदान करें । क्या नगरवासी नगर पालिका परिषद को सफाई टेक्स नल टेक्स और भी अन्य टेक्स नहीं देते उनका अधिकार नहीं है कि उनको मुलभूत सुविधा नगर पालिका परिषद उपलब्ध कराए । लेकिन ऐसा नहीं है सड़क बाजार चौक चौराहों पर झाड़ू लगवाने से सफाई नहीं हो जाती नगर के वार्डो में क्या स्थिति है नाली की सफाई समय समय पर हो रहा है या नहीं ऐ नहीं किया जाता ऐ सब चीजें जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारी , कर्मचारी को देखना चाहिेए आम जनता से समय समय पर उनसे कर वसूला तो जाता है लेकिन उन्हे मुलभूत सुविधा से वांछित क्यों रखा जाता है।

Spread the love