अचानक मौसम का बदला मिजाज
रायपुर@thethinkmedia.com
शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. मूसलाधार बारिश के चलते राजधानी रायपुर के ज्यादातर इलाकों में जल भराव की स्थिति हो गई। जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। राजधानी के लाल गंगा शॉपिंग मॉल इलाके में तेज बारिश की वजह से सड़कें पानी में डूब गई. वहां मौजूद दुकानों में पानी भर गया. जबकि कई इलाको के कॉलोनियों के घरों में नालियों का गंदा पानी घुस गया है। रायपुर में करीब 2 घंटें की बारिश से कई इलाकों का बुरा हाल हो गया है. मुख्यमंत्री निवास से महज 1 किमी दूर जलविहार कॉलोनी के घरों में नालियों का गंदा पानी घुस गया है. सड़कों पर करीब 6 फीट तक भरा पानी भर गया है. घर का राशन बहकर सड़क पर तैरता नजर आ रहा हैं. गटर की गंदगी घर के कमरों में प्रवेश कर गया है। राजधानी के लाल गंगा में मौजूद व्यापारी यह भी नहीं समझ पा रहे हैं कि वो अपने आप को सुरक्षित रखें या फिर दुकान को व्यवस्थित करें। क्योंकि दुकानों के बीच में मौजूद गैलरी तालाब में तब्दील हो गई है. जहां से पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते पूरा पानी व्यापारियों के दुकानों में घुस गया है. व्यापारी अपने दुकान के अंदर से जिनता सामान बाहर निकाल सकते थे, वो निकाल लिए हैं. बाकी सामान अंदर ही है। लाल गंगा स्थित शॉपिंग मॉल का ग्राउंड फ़्लोर पूरी तरह से पानी में डूब गया है. जिस कारण व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. लाल गंगा शॉपिंग मॉल इलेक्ट्रॉनिक सामानों का मार्केट है. व्यापारियों का कहना है कि जल भराव से नुकसान तो तय है. करीब 60-70 दुकानों में पानी भर गया है. बारिश थमने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
बारिश के बाद सामने आने वाली तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़कों के बीच में फंसे वाहन जलमग्न हैं। करीब दो घंटे हुई तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी ही पानी भरा हुआ है। आप-पास का पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। सड़क किनारे खड़ी बाइकें भी पानी में डूब गईं हैं।
राज्य में अब तक 897.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
रायपुर, राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 897.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 11 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 1282.8 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 668.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 782.9 मिमी, सूरजपुर में 1073.3 मिमी, बलरामपुर में 877.7 मिमी, जशपुर में 901.8 मिमी, कोरिया में 873.6 मिमी, रायपुर में 742.8 मिमी, बलौदाबाजार में 824.4 मिमी, गरियाबंद में 801.5 मिमी, धमतरी में 786.4 मिमी, बिलासपुर में 878.9 मिमी, मुंगेली में 854.8 मिमी, रायगढ़ में 766.2 मिमी, जांजगीर चांपा में 897.0 मिमी, कोरबा में 1245.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1104.8 दुर्ग में 848.1 मिमी, कबीरधाम में 712.7 मिमी, राजनांदगांव में 725.7 मिमी, बालोद में 683.6 मिमी, बेमेतरा में 983.5 मिमी, बस्तर में 968.1 मिमी, कोण्डागांव में 902.6 मिमी, कांकेर में 839.7 मिमी, नारायणपुर में 1044.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1019.2 मिमी और बीजापुर में 1038.9 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)