February 8, 2025

पीएम आवास से महरूम वार्ड 14 के निवासी

टूटे फूटे आवास में कर रहे गुजारा, हादसे की आशंका

सुखनंदन चतुर्वेदी/गंडईपंडरिया@thethinkmedia.com

केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना किसी गरीब व कमजोर तबके के लिए किसी सपने से कम नहीं होता, लेकिन यही सपना जब सपना मात्र बनकर रह जाये तो क्या कहना। एक ऐसा ही मामला गंडई नगर पंचायत के टिकरीपारा वार्ड का है। जहाँ के अधिकांश लोग पीएम आवास योजना से वंचित है। जिसके चलते टूटी फूटी कच्ची आवास में गुजर बसर करना उनकी मजबूरी बन गई है। वार्ड 12 में 10 से 12 घर प्रभावित हो रहा है तो वहीं वार्ड 14 में आधी बस्ती प्रभावित है। जो आये दिन अपनी बारी के इंतजार में बाट जोहते बैठे हैं, लेकिन उनकी इंतजार कब खतम होगी कोई कहा नही जा सकता।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत गंडई में कुल 15 वार्ड है। जहां 1960 आवास स्वीकृत हुआ है। जिसमे 846 आवास पूर्ण हो चुका है, वहीं 456 निमार्णाधीन है और 658 बनना अभी बाकी है। लेकिन वार्ड 14 टिकरीपारा के वासी आवास का मुंह ताकने में लगे हुए हैं। इस वार्ड में आवास निर्माण का नही होना पुरातत्व विभाग की मनाही को बताया जा रहा है। इस वार्ड में पुरातत्व विभाग के प्राचीन शिव मंदिर है जिसकी वजह से मंदिर परिसर से दो सौ मीटर की दायरे पर आवास निर्माण पर प्रतिबंध लगा हुआ है। जबकि पूर्व में इसी वार्ड में कई हितग्राही आवास का लाभ ले चुके हैं। साथ ही वर्तमान में कई हितग्राहियों का डीपीएस में नाम होने के बावजूद भवन अनुज्ञा की अनुमति नगर पंचायत द्वारा नहीं दी जा रही है। जिसकी वजह से वार्डवासियों को पीएम आवास योजना से महरूम होना पड़ रहा है।
वार्ड 12 के पार्षद यतीश कुंजाम और वार्ड 14 के पार्षद नारायण लाल चतुवेर्दी का कहना है कि पीएम आवास की समस्या को लेकर विधायक, सांसद और सीएम को लिखित व मौखिक सूचना दी गई है। लेकिन अभी तक कोई निराकरण नही हो पाया है। जिसके चलते वार्डवासी टूटी फूटी कच्छी मकान में रहने के लिए विवश है, जो कभी भी किसी हादसे का शिकार हो सकता है। वार्डवासी चाह कर भी अपनी आवास बनाने में असमर्थ साबित हो रहा है। अब देखना यह है कि कौन इनकी आवाज सुनेगी, कैसे इनका आवास बनेगा।

  • पुरातत्व विभाग से निर्देश जारी हुआ है कि मंदिर परिसर से दो सौ मीटर के दायरे पर किसी भी प्रकार से आवास निर्माण नही किया जाना है, जिसकी वजह से आवास निर्माण नही हो पा रहा है।
    -प्रमोद शुक्ला, सीएमओ, नगर पंचायत गंडई
Spread the love