May 19, 2024

किशोर न्याय विधेयक हंगामे के बीच पारित, रास दिनभर के लिए स्थगित

नई दिल्ली @cgpioneer.in 
राज्यसभा ने किशोर न्याय से संबंधित संशोधन विधेयक को विपक्ष के भारी हंगामे के बीच आज बिना चर्चा के ही पारित कर दिया जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। इससे पहले भी विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले बारह बजे, दो बजे और फिर पौने तीन बजे तक स्थगित की गयी थी। किशोर न्याय (बच्चों की देखरेख और संरक्षण ) संशोधन विधेयक 2021 को लोकसभा पहले ही पारित कर चुकी है और आज राज्यसभा द्वारा इसे पारित करने के साथ ही इस पर संसद की मुहर लग गयी। स्थगन के बाद पौने तीन बजे जब सदन की कार्यवाही पुन: शुरू की गयी तो पेगासस जासूसी मामले और कृषि कानूनों के विरोध में सदन को नहीं चलने दे रहे विपक्षी सदस्यों ने आसन के अनुरोध और अपील के बावजूद विधेयक पर चर्चा में हिस्सा नहीं लिया जिसके बाद सदन ने बिना चर्चा के ही विधेयक को पारित ध्वनिमत से पारित कर दिया। इससे पहले उप सभापति ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि यदि वह विधेयक पर मत विभाजन चाहते हैं तो उन्हें अपनी जगहों पर लौटकर सदन में व्यवस्था कायम करनी होगी। विपक्षी सदस्यों पर उनकी बात का असर नहीं हुआ तो उन्होंने शोर के बीच ही विधेयक पारित कराने की प्रक्रिया पूरी कर दी। उप सभापति भुवनेश्वर कलिता ने विपक्ष के अनेक सदस्यों का चर्चा में हिस्सा लेने के लिए नाम पुकारा लेकिन सदस्यों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस की फौजिया खान ने उनका नाम पुकारे जाने पर कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा है कि राष्ट्र को बच्चों के हितों के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए लेकिन यहां तो राष्ट्र को ही संरक्षण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा कराया जाना जरूरी है। विधेयक पारित होने के बाद भी सदन में अव्यवस्था का माहौल देखते हुए उपसभापति ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।\

हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
पेगासस जासूसी, महंगाई, कृषि कानून समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने दो बार स्थगन के बाद दो बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की तो हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बीचोंबीच आ गए और नारेबाजी करने लगे। श्री अग्रवाल ने हंगामे के बीच ही सदन की कार्यवाही चलाने की कोशिश की लेकिन सदन में इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने शोर-शराबा जारी रखा। श्री अग्रवाल ने सदस्यों से अपनी सीटों पर जाने का आग्रह करते हुए शून्यकाल जारी रखा। शून्यकाल में भाजपा के रोडमल नागर, किरीट भाई सोलंकी और राजू बिस्टा ने अपने-अपने क्षेत्रों से सम्बंधित लोक महत्व के मुद्दे उठाए लेकिन हंगामा अधिक बढऩे के कारण सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी।

Spread the love