May 19, 2024

कोरोना की दूसरी लहर कभी न भूले जाने वाली त्रासदी : शिवराज

भोपाल @ cgpioneer.in
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर को कभी न भूले जाने वाली त्रासदी बताया। श्री चौहान ने अभय प्रशाल में आयोजित ‘धन्यवाद इंदौरÓ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधिगण और प्रशासन के सहयोग और सबसे उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा इस विकट समय से क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के द्वारा किए गए कार्यों से ही हम इससे पार पा रहे हैं। उन्होंने चेताया कि खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाएं। उन्होंने कहा कि रोजगार, शिक्षा और कोविड कंट्रोल के लिए इंदौर प्रदेश देश ही नहीं समूचे विश्व में जाना जाए, ऐसी प्लानिंग की जाए। सेम्पल ट्रेकिंग टेस्टिंग के जरिये कोरोना की संभावित लहर को रोकने की दिशा में हर संभव कार्य किये जायें। कोविड काल में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर जनता का भरोसा बढ़ा है। इसे बरकरार रखने के लिये पहले ही ऑक्सीजन टेंकरों के लिये अनुबंध किया जाये। श्री चौहान ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पर जोर देने के साथ हिदायत देने के साथ कहा कि बाहर से आने वालों पर निगरानी रखी जाये। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाये। उन्होंने इस दौरान नागरिकों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों को उस इंदौरी जज्बे के लिये धन्यवाद दिया, जिसके कारण इंदौर नित नये कीर्तिमान रच रहा है। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायकगण सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Spread the love