प्रदेश की सबसे नामी हॉस्पिटल श्रीबालाजी में किए गए कई सफलतम लीवर ट्रांसप्लांट
पायनियर संवाददाता-रायपुर
इंडिया की नम्बर १ लीवर इन्स्टीट्यूट, एशियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी की तरह सुविधा अब राजधानी रायपुर मे भी शुरु होने जा रही है। राजधानी की सबसे नामी अस्पताल श्रीबालाजी सुपरस्पेस्लिटी में ्रह्यद्बड्डठ्ठ द्बठ्ठह्यह्लद्बह्लह्वह्लद्ग शद्घ त्रड्डह्यह्लह्म्शद्गठ्ठह्लद्गह्म्शद्यशद्द४ के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट डॉ बालाचन्द्रन उपलब्ध रहेंगे। ्रढ्ढत्र हैदराबाद की तरह अब राजधानी रायपुर के इस अस्पताल मे सुविधाएँ उप्लब्ध होंगी जहां पर लीवर के साथ-साथ कैन्सर समेत कई जटिल बीमारियों का इलाज मुहैया कराया जाएगा ।
श्रीबालाजी ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के मेडिकल डायरेक्टर डॉ देवेन्द्र नायक ने बताया की अब हमारे छत्तीसगढ़ के मरीजो को हैदराबाद तथा अन्य बड़े महानगरों की तरह रायपुर में भी सुविधायें उपलब्ध रहेगी। इस भागदौड़ की जिन्दगी मे लीवर, कैसर, तथा अन्य कई जटिल बीमारियों की समस्या लगातार बढ रही है इसी को ध्यान मे रखते हुये इन अत्याधुनिक सुविधाओं को रायपुर मे उपलब्ध करने हेतु हमारा संथान समर्पित तथा संकल्पित रूप से काम कर रहा है। डॉ बालाचन्द्रन देश के प्रख्यात डॉक्टरों में से एक हैं। निश्चित ही उनकी उपलब्धता से प्रदेश को लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि अभी तक श्रीबालाजी हॉस्पिटल्स के द्वारा कई सफलतम लीवर ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)