October 14, 2025

अनुसूचित जाति की प्रगति राज्य सरकार की प्राथमिकता : भुवनेश्वर बघेल

धौराभाठा में सौगात गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नमूना : विधायक

पायनियर संवाददाता-डोंगरगांव नगर

जनपद पंचायत क्षेत्रांर्गत आदर्श ग्राम धौराभाठा में लगभग 40 लाख के निर्माण कार्यो के लिए भूमिपूजन किया गया। पिछड़ावर्ग प्राधिकरण व अनुसूचित जाति आयोग से स्वीकृत उक्त निर्माण कार्यो के लिए अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष व डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल के मुख्यआतिथ्य तथा राज्य ग्रामीण व पिछड़ावर्ग विकास प्राधिकरण अध्यक्ष तथा डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू की अध्यक्षता में निर्माण कार्यो के लिए आधारशिला रखी गई। जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, विशिष्ट अतिथि जिपंसदस्य महेन्द्र यादव, जनपद उपाध्यक्ष सुयश नाहटा व क्षेत्रीय जनपद सदस्य मीनाक्षी देशलहरे बतौर विशिष्ट अतिथि सम्मिलित हुए।
उल्लेखनीय है कि 5 वर्षो पुर्व कबीरपंथ के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित संत समागम से प्रदेशभर में पहचाने जाने वाले ग्राम में वर्तमान राज्य ने प्राधिकरण व आयोग के माध्यम से विकास व निर्माण कार्यो की सौगात दी है। भूमिपूजन अवसर पर मुख्यअतिथि आयोग अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल ने कहा कि राज्य सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनुसूचित जाति क्षेत्र को भी प्राथमिकता में रखते हुए समाज के सर्वागींण विकास की नीति व योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। समाजिक कार्यो में सक्रिय रहते हुए जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने के बाद भी सामाजिक स्तर पर सेवाएँ देते आ रहे हैं। इसी का परिणाम है कि मुख्यमंत्री ने उन्हे डोंगरगढ़ विधायक निर्वाचित होने के बाद प्रदेशभर के दूरस्थ अनूसूचित ग्रामों तक विकास की गति तेज करने के आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि धौराभाठा डोंगरगांव विधानसभा का इकलोता गांव है, जहां ग्रामीण विकास प्राधिकरण एवं अनूसूचित जाति आयोग के माध्यम से विकासकार्यो की स्वीकृति मिली है। विधायक ने निर्माणकार्यो की मानिटरिंग करते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण में योगदान देने अपील की।
कबीर संत समागम से प्रदेशभर में प्रख्यात हुए धौराभाठा में उद्यान निर्माण, आंतरिक स्ट्रीट लाईटें, बोरखनन, स्टोनकार्य व नालीनिर्माण के भूमिपूजन अवसर गांव में दो-दो विधायकों तथा प्राधिकरण व आयोग के आगमन से ग्रामीण गदगद नजर आए। उक्त अवसर पर स्कूली बच्चों ने योगशिक्षक अलखराम साहू के मार्गदर्शन में कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए योगाभ्यास का प्रदर्शन किया। भूमिपूजन समारोह में जिला महामंत्री किसान कांग्रेस महेन्द्र साहू, सरपंच पितांबर देशलहरे, उपसरपंच खेमूराम वर्मा के अलावा महिलाएँ व बुजुर्गजन सहित ग्रामवासीजन उपस्थित थे।

गांवो में छग की आत्मा

जपंअध्यक्ष टिकेश साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की आत्मा गांवों में बसती है। मुख्यमंत्री अपने विधायकों के माध्यम से गांवों में भी नगर व कस्बे जैसे बुनियादी ढांचा विकसित करते हुए हाईमास्ट लाईटें व उद्यान की स्वीकृति प्रदान कर रहे हैं। जिपंसदस्य महेन्द्र यादव ने कहा कि जिले में प्रदेश के मुखिया ने दो विधायकों को अनुसूचित व पिछड़ावर्ग की प्रगति के लिए जिम्मेदारी देकर जिले का गौरव बढ़ाया है। जपं उपाध्यक्ष सुयश नाहटा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने विधायकों के माध्यम से गढबो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को परिलक्षित कर एक जत्थे में आधादर्जन कार्यो की सौगात दी है।

Spread the love