October 14, 2025

मंत्री परिषद की बैठक में मुख्य सचिव मण्डल को दी विदाई

पायनियर संवाददाता-रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे राज्य के मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल को बिदाई दी गई। मुख्यमंत्री बघेल सहित मंत्री परिषद के सदस्यों ने मण्डल को उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि मण्डल के मार्गदर्शन में राज्य ने विकास के अनेक महत्वपूर्ण सोपान तय किए। कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के चुनौती भरे कार्य मे उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में संक्रमण की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में नियंत्रण में रही।

अमिताभ जैन का सीएस बनना तय

आईएएस अमिताभ जैन का सीएस बनना तय, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी अमिताभ जैन का मुख्य सचिव बनना लगभग तय माना जा रहा है। वर्तमान मुख्य सचिव आरपी मंडल को सेवावृद्धि देने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा था, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया है। जानकारों का मानना है कि मंडल को सेवावृद्धि की कोई संभावना बेहद कम है। राज्य के मुख्यसचिव के रूप में पिछले साल अक्टूबर से सेवाएं दे रहे 1987 बैच के अधिकारी आरपी मंडल इसी माह के अंत में रिटायर होने वाले हैं। छत्तीसगढ़ में उनके लंबे सेवाकाल व दीर्घ अनुभव को देखते हुए राज्य सरकार उन्हें सेवावृद्धि दिलाने के प्रयास में थी।

Spread the love