पायनियर संवाददाता-रायपुर
दिवाली तक राजधानी में कम संख्या में मिल रहे कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढऩे लगी है, जिसके साथ यहां आठ माह में केस की संख्या 45 हजार के पार पहुंच चुकी है। त्योहार के दौरान संक्रमण के विस्तार को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में इस पर रोक लगाने जांच की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इसके पुन: सार्वजनिक तथा भीड़भाड़ वाले इलाके में शिविर लगाकर कोरोना जांच की तैयारी में है। प्रदेश में कोरोना की लहर ने भले ही अभी जोर नहीं पकड़ा है, मगर राजधानी रायपुर समेत जिले में इसका असर नजर आने लगा है। माना जा रहा है कि दिवाली के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना से बचने के उपाय के लिए निर्धारित नियम तोड़े, जिसका असर त्योहार के बाद दिखने लगा है। त्योहार के पहले जिले में जांच की संख्या भी कम हो गई थी, जिसकी वजह से भी केस कम आ रहे थे, मगर अब जांच बढऩे के साथ कोविड-19 के केस भी बढ़ते जा रहे हैं। जिले में अब तक विभिन्न माध्यमों से 2.60 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है। पिछले सप्ताहभर से यहां कोरोना मामलों में वृद्धि होती जा रही है, जिसकी वजह से इनकी संख्या 45 हजार से ऊपर जा चुकी है।
इसके साथ ही विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पुन:शिविर लगाकर कोरोना संक्रमितों की पहचान की तैयारी की जा रही है, जो पुराने समय की तरह कोरोना के सुपर स्प्रेडर साबित न हो जाएं। रायपुर जिला वर्तमान में कोरोना संक्रमण, स्वस्थ होने और मौत के मामले में भी 27 जिलों से आगे चल रहा है। आ चुके हैं सुपर स्प्रेडर राजधानी और बीरगांव इलाके में सितंबर माह में कोरोना के सुपर स्प्रेडर सामने आ चुके हैं। इनमें लाखेनगर इलाके में एक फेरीवाले तथा बीरगांव में सफाईकर्मी महिला से कोरोना संक्रमण जमकर फैला था। उनके सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच में क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना केस सामने आए थे।
वर्तमान में रायपुर जिले से कोरोना गांव से पुन: शहर की ओर लौट आया है। रोजाना कोरोना के जितने केस सामने आ रहे हैं, उनमें से आधे से ज्यादा मामले शहरी इलाकों से जुड़े हुए हैं। रायपुर जिले में अभी 22 से 25 सौ लोगों के सैंपल की जांच हो रही है, जिसमें आरटीपीसीआर, एंटीजन टेस्ट तथा ट्रू-नॉट टेस्ट शामिल है। ऐसे बढ़े मामले 17 नवंबर 199 18 नवंबर 227 19 नवंबर 248 20 नवंबर 166 21 नवंबर 273 22 नवंबर 323 23 नवंबर 248 शिविर लगाकर जांच कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं।
- लोगों को अगर सर्दी-खांसी जैसे लक्षण हैं तो उन्हें तत्काल अपनी जांच करानी चाहिए।
– डा. मीरा बघेल,
सीएमएचओ, रायपुर
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)