मुहिम चलाकर सीमांकन के लंबित मामले निबटाएं
पायनियर संवाददाता-बलौदाबाजार
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व विभाग के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने मामलों के वर्तमान निराकरण की वर्तमान प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुये राजस्व मामलों के निराकरण में और तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि फसल कटने के बाद खेत अब खाली हो गए हैं। लिहाजा सीमांकन में अब कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने मुहिम चलाकर सीमांकन के सभी लंबित प्रकरणों के निराकरण की हिदायत दी है। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्धिकी और अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता सहित जिले के सभी एसडीएम एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर जैन ने बैठक में योजना एवं मदवार प्रत्येक तहसील में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि अब तेजी से काम करने का समय आ गया है। जैन ने राजस्व वसूली के विभिन्न मदों में अत्यंत शिथिलता पर नाराजगी जाहिर की है। साधारणतया विभिन्न मदों में 5 से 10 प्रतिशत तक ही वसूली हो सकी है। उन्होंने इस कार्य में और तेजी लाने को कहा हैं। उन्होंने नजूल सहित अन्य राजस्व मामलों के शतप्रतिशत पंजीबद्ध करने को कहा है। कलेक्टर ने भू-अर्जन मुआवजा वितरण की जानकारी लेते हुये तमाम बकाया राशि जल्द से जल्द वितरित करने को कहा।
बताया गया कि बलौदाबाजार में 1.31 करोड़ रूपये का वितरण किया जाना बचा है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को इसे तत्काल वितरित कर सूचित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार सूचना देने के बाद भी यदि कोई भूमि-स्वामी मुआवजा लेने नहीं पहुंच रहे हैं,तो राशि वापस सरकारी खजाने में जमा कर दिए जाएं। फसल कटाई प्रयोग की समीक्षा करते हुए इनके परिणाम की जानकारी 10 दिसम्बर तक वेबसाईट में प्रविष्ट करने को कहा है।
लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के अंतर्गत आने वाले राजस्व विभाग के काम की भी कलेक्टर ने समीक्षा की और समय-सीमा में मामलों का निराकरण करने की हिदायत दी।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)