पायनियर संवाददाता बेमेतरा
जुलाई 2020 को प्रार्थी प्रधुमन कोशले उम्र 41 साल ग्राम धनेली चौकी चंदनू थाना नांदघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 जुलाई.2020 को सुबह 09 बजे अपनी पत्नी, बच्चों के साथ सभी लोग घर के मेन गेट में ताला लगाकर बाका खार खेत में दवाई छिड़काव करने
गये थे।
मेरे दोनों लड़के को करीबन 11 बजे काम करने के बाद घर भेजा हूं कि मेरा छोटा लड़का समीर करीबन 12 बजे घर से खेत में आकर बताये कि कपड़ा लाने घर का मेन गेट का दरवाजा खोलकर आलमारी वाले कमरा में कपड़ा निकालने के लिए गया, तो देखा कमरा के अंदर आलमारी को कोई तोड़ दिया है और सामान बिखरा पड़ा हुआ है। तब हम सभी लोग खेत से घर आकर देखे कि आलमारी के ताला को तोड़कर, हंसिया पलास को छोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तोड़कर आलमारी के अंदर रखे नगदी रकम 50,000/- रूपया एवं आलमारी के अंदर लाकर में रखे 01 तोला सोने का झुमका, 1 तोला सोने का मंगल सूत्र, 30 तोला चांदी का लच्छा कीमती करीबन 40,000/- रूपया कुल जुमला कीमती 90,000/- रूपया को कोई अज्ञात चोर के द्वारा दिन में घर के दिवाल फांदकर (कुदकर) सीढ़ी तरफ से आकर घर के अंदर प्रवेश कर आलमारी को तोड़कर आलमारी के अंदर रखे नगदी रकम सोने चांदी के गहना को चोरी कर ले गया। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
19.नव को ग्राम तिवरैया में दिनदहाडे घर में घुसकर चोरी करने के मामले में ग्रामीणों की मदद से आरोपी नारद दास गेण्ड्रे उम्र 30 साल साकिन बिलाडी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर हाल पता भैंसामुडी थाना खरोरा जिला रायपुर को पकड़ा गया।
आरोपी के विरूद्ध थाना बेमेतरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान उक्त आरोपी को 20.नवं को न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया था। आरोपी से जिले में हुये अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर चौकी चंदनू क्षेत्र के ग्राम धनेली में चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर चौकी चंदनू थाना नांदघाट के द्वारा न्यायालय बेमेतरा से आरोपी नारद दास गेण्ड्रे को 20.नवं से 22.नवं तक पुलिस रिमांड की अनुमति प्राप्त कर उक्त आरोपी से ग्राम धनेली में हुए चोरी के घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि चोरी की सोने, चांदी के जेवरातो को बिरगांव के ज्वेलर्स दुकान में बेचना बताया। माल बरामदगी हेतु आरोपी के निशादेही पर ज्वेलर्स बिरगांव में जाकर दुकानदार से 01 तोला सोने का मंगल सूत्र गेहूदाना सहित, 01 तोला सोने का झुमका, 30 तोला चांदी का लच्छा, 20 तोला चांदी का डोंगल छाप पैर पट्टी किमती करीबन 01 लाख 40 हजार रूपये को बरामद कर बाजाप्ता सुमार किया गया।
आरोपी नारद दास गेण्ड्रे उम्र 30 साल द्वारा चोरी किये गये रकम व सोने, चांदी के जेवरातों के बिक्री रकम को जुआ सट्टा खेलकर हार जाना बताये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को 25 हजार रूपये में अज्ञात जुआडि के पास गिरवी रखकर 25 हजार रूपये को भी जुआ में हार जाना बताये।
प्रकरण के आरोपी शेख लतीफउददीन उम्र 40 साल के द्वारा चुराई हुई सम्पत्ति को बेईमानी पूर्वक खरीदने से प्रकरण में धारा 411,34 भादवि जोड़ा गया। प्रकरण में आरोपी शेख लतीफउददीन पिता शेख नुर मुहम्मद उम्र 40 साल साकिन हलवाई लाईन रायपुर के विरूद्ध अपराध धारा सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर 22.नवं को आरोपी नारद दास गेण्ड्रे पिता मुनेश्वर ऊर्फ भुनेश्वर गेण्ड्रे उम्र 30 साल साकिन बिलाडी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर हाल पता भैंसामुडी थाना खरोरा जिला रायपुर के साथ में माननीय न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी चंदनू प्रभारी सउनि रेशमलाल भास्कर, प्र. आर. रामकुमार दिवाकर, आरक्षक जगन्नाथ साहू, सनत आडिल, रामसिंह ठाकुर, गजानंद पटेल, दिनेश साहू, घनश्याम साहू एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)