थाना मदार्पाल के सुदूर नक्सल प्रभावित गांव पुंगारपाल के ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
पायनियर संवाददाता-कोण्डागांव
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने थाना मदार्पाल के नक्सल प्रभावित अंचल में बसे गांव पुंगारपाल का दौरा कर वहां के ग्रामीणों से मुलाकात की और वहां के स्थानीय रहवासियों से मिलकर उनका हाल जाना। साथ ही कोरोना संक्रमण के संबंध में उन्हें जागरूक करते हुए संक्रमण से बचाव के उपाय बताए। अपने जिले के एसपी से मिलकर स्थानीय ग्रामीणों ने भी अपना उत्साह जाहिर करते हुए उन्हें खुलकर अपनी परेशानियों व आवश्यकताओं की जानकारी दी। साथ ही पुन: गांव आकर मिलने का आमंत्रण दिया।
इस दौरान एसपी कोंडागांव ने ग्रामीणों को उपलब्ध शासकीय सेवाओं का भी जायजा लिया एवं भविष्य में क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने हेतु वहां उपस्थित अपने विभागीय अधिकारियों से बात की। उक्त भ्रमण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स दीपक मिश्र एवम थाना प्रभारी मदार्पाल रमन उसेंडी भी मौजूद रहे।
एसपी तिवारी के निर्देशानुसार ग्रामीणों की समस्या का त्वरित निराकण के लिए गांव-गांव पहुंच रहा चलित थाना
कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के निर्देशन में पूर्व में सर्व थाना/चौकी प्रभारियो को बढ़ते अपराध में अंकुश लगाने हेतु ऐसे सुदुरवर्ती गांव जिनकी थाने/चौकी से अधिक दूरी होने के कारण वहा के ग्रामिण अपनी समस्या को लेकर थाना नही पहुंच पाते। ऐसे ग्रामीणों की समस्या का त्वरित निराकण हेतु गांव गांव जाकर चलित थाना के माध्यम से लोगो की शिकायतों का निराकरण करने व जन जागरूकता कार्यकम करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में डीएसपी ( आप्स ) दीपक मिश्रा व थाना प्रभारी विश्रामपुरी रविशंकर ध्रुव के मार्गदशन में पुलिस चौकी बांसकोट स्टाफ द्धारा 21नवंबर को ग्राम पंचायत बालेंगा के राठीपारा में जाकर चलित थाना लगाया गया। जहां बड़ी संख्या में ग्रामिण मुंह में मास्क लगाये उपस्थित हुए। एवं उन्हें सोशल डिस्टेंस में बिठाया गया व उन्की समस्या सुनकर मौके पर त्वरित निराकरण भी किया गया। इस जन चौपाल कार्यक्रम में लोगो को विभिन्न कानुनी धाराओ व पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी गई व बढ़ते हुए सायबर अपराध और उससे बचने के उपाय के बारे में भी बताया गया। चौकी प्रभारी द्वारा इस समय कोरोना महामारी के दौरान अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने, सोशल डिस्टेंसिग नियमों का पालन करने, चेहरे पर मास्क लगाने, बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की गई। उक्त कार्यकम में चौकी प्रभारी बांसकोट प्रमोद कतलम, प्रसउपनिरी अश्वनी निषाद, ग्राम प्रमुख जनपद सदस्य मयाराम, उपसरपंच नरेश कुमार साहु, पीलसाय नेताम, राजेश मनडेला नेताम, लक्ष्मण व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)