July 1, 2025

उगते सूरज को अघ्र्य देकर मांगी मन्नत आस्था का महापर्व छठ पूजा हुई

 

पायनियर संवाददाता-किरंदुल
सूर्य उपासना से जुड़ा लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा शनिवार दिन श्री राघव मंदिर परिसर मे बना छठ घाट व शहर के नदी तालाबो नहरो पर बने घाटों पर जाकर व्रतियों ने उगते हुए सूर्य देव को दूसरा अघ्र्य दिया और छठी मैया की पूजा के साथ यह पर्व संपन्न हो गया।
छठ घाट में पूजन के आखिरी दिन व्रती महिलाएं दउरा में फल एवं पूजन की सामग्री लेकर तड़के घाट पर पहुंचे।घंटो पानी में खड़ा रहकर स्नानादि करने के बाद सूर्य उदय होते ही उन्हें अघ्र्य दिया। यूपी बिहार समाज के अध्यक्ष रविंद्र सोनी पंकज सिन्हा राजेंद्र सक्सेना का कहना है लोक आस्था के इस महापर्व को श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया एवं शासन के दिशानिर्देश का पालन किया गया ।

Spread the love