October 14, 2025

ग्राम पंचायत फुलकर्रा के सरपंच सचिव ने किया गरियाबंद जिले को गौरवांवित

 

पायनियर संवाददाता गरियाबंद

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने वर्चुअल मीटिंग विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के ग्राम पंचायत फुलकर्रा को राज्य स्वच्छता का स्थायित्व पुरस्कार प्रदान किये। पुरस्कार की राशि बीस लाख रूपये आनलाईन से सीधे ग्राम पंचायत के खाते जाएंगे। ग्राम पंचायत फुलकर्रा के सरपंच असवनबाई कंवर, सचिव कीर्तन साहू ने किया गरियाबंद जिले को गौरवांवित।

ओडीएफ का स्थायित्व को बनाये रखने के लिए पूरे राज्य के ग्राम पंचायतों मे केवल पांच पंचायतों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसमे गरियाबंद जिले फुलकर्रा ग्राम पंचायत को यह पुरस्कार मिला। पुरस्कार की बीस लाख राशि सीधे पंचायत के खाते मे अंतरित किये जायेंगे। पुरस्कार प्राप्त करने ग्राम पंचायत फुलकर्रा के सरपंच असवनबाई कंवर, सचिव कीर्तन साहू जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, परवेज हंफी जिला समन्वयक (एसबीएम), जिला पंचायत सभापति फिरतूराम कंवर एवं स्वच्छाग्राही के सदस्य कलेक्टोरेट के एनआईसी रुम मे उपस्थित रहे। मंत्री ने सयपंच सचिव एवं ग्राम पंचायत फुलकर्रा के ग्रामीणों को बधाई देते यह पुरस्कार प्रदान किये।

सरपंच असवनबाई कंवर ने बताया कि ग्राम पंचायत में लोग शतप्रतिशत शौचालय का उपयोग कर रहे है एवं स्वच्छता के प्रति लोग जागरुक है। यह पुरस्कार गांव के लिए मिशाल है। सचिव कीर्तन साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत फुलकर्रा 2016 से ओडीएफ ग्राम घोषित हो चुका है। तब से लोग शौचालय का नियमित उपयोग कर रहे हैं स्कुल एवं आंगनबाड़ी सभी शासकीय भवनो मे महिला पुरुष हेतु अलग अलग शौचालय निर्मित है, एवं नियमित उपयोग व साफ सफाई किया जाता है। गांव को खुले में शौच से मुक्त करने हेतु शौचालय निर्माण से लेकर उपयोग कराने तक अनेक कठिनाईयां हुई, गांव को स्वच्छ रखने एवं शौचालय के नियमित उपयोग हेतु तात्कालीन जिला सीईओ रीतेश अग्रवाल, आरके खूंटे और वर्तमान जिला सीईओ विनय कुमार लंगेह, तात्कालीन जनपद सीईओ शिवकुमार बनर्जी, बीआर भगत, एचआर सिदार वर्तमान जनपद सीईओ शीतल बंशल सहित जिला एवं जनपद पंचायत जनप्रतिनिधियों का सतत् मार्गदर्शन एवं भरपूर सहयोग मिला। ग्राम पंचायत फुलकर्रा मे राष्ट्र्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) स्वसहायता समूह के सदस्यों का सक्रियता एवं सतत सहयोग प्राप्त हुआ।

यह सम्मान विशेष रुप से समस्त फुलकर्रावासी को समर्पित है गरिमा स्व सहायता समूह अध्यक्ष मनीषा ध्रुव, सचिव दुलेश्वरी ध्रुव पूर्व सरपंच चुड़ामणी दीवान वर्तमान सरपंच असवनबाई कंवर स्वच्छता निगरीनी टीम के बहुर सिंग दीवान, कुशल देवांगन, कौशिक देवांगन, निरंजन साहू, मिलन कंवर टोमन कंवर, पूर्व वर्तमान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा। वसुंधरा कलस्टर फुलकर्रा के समस्त बिहान समूह की महिला सदस्यों का भी सतत सहयोग मिला। समस्त शासकीय कर्मी, स्कुल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामवासी, ग्राम प्रमुख, ग्राम पटेल, एवं युवा वर्ग का सहयोग ओडीएफ के स्थायित्व हेतु मिला।

वही जनपद पंचायत एवं जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं एसबीएम शाखा का सतत मार्गदर्शन रहा।

Spread the love