July 1, 2025

कलेक्टर ने जिलो को मिले 4 नए धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की तैयारी के संबंध में ली बैठक

जशपुरनगर

कलेक्टर महादेव कावरे ने निवास कार्यालय में जिले में स्वीकृत 4 नए उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी कि आवश्यक तैयारी के लिए बैठक ली। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत के.एस मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी जशपुर दसरथ सिंह राजपूत, जिला खाद्य अधिकारी जी. एस. कंवर डीएमओ, सहायक पंजीयक सहकारी संस्था सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। श्री कावरे ने बताया कि जिले के विकास खंड मनोरा के आस्ता, कुनकुरी के गोरिया, फरसाबहार के गंझियाडीह एवं पत्थलगांव के जामझोर में नए धान खरीदी केंद्र बनाए जाएंगे। इन स्थानों पर धान खरीदी केंद्र खुलने से आस पास के ग्रामीण लोगो को धान बेचने में आसानी होगी।
उन्होंने नए धान खरीदी केंद्रों के लिए जगह का चिन्हाकन कर वहाँ धान खरीदी के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहाँ चबूतरा निर्माण कार्य भी यथाशीघ्र प्रारम्भ करने की हिदायत दी एवं वहां केंद्र के तार फेसिंग, बिजली, पानी, शौचालय, स्टेशनरी समान, कम्प्यूटर, नमी जांच मशीन, काटा मशीन तराजु बाट एवं अन्य मशीनरी सहित केंद्र की रख रखाव के लिए चैकीदार की व्यवस्था खरीदी कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व करने की बात कही। उन्होंने सभी धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी कार्य की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी तय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए जिले के सभी अंतर्राज्यीय सीमाओ में चेकपोस्ट लगाकर वहाँ वन एवं पुलिस विभाग के आरक्षकों की ड्यूटी निर्धारीत करने के निर्देश दिए। जिससे अन्य राज्य से आने वाले अवैध धान के आवागमन पर रोक लगाया जा सके। बैठक में श्री कवर ने बताया कि जिले में नए धान खरीदी केंद्र खुलने से सहकारी समितियों की संख्या 24 एवं धान उपार्जन केंद्र की संख्या 29 हो गयी हैं। जिले में 1 दिसम्बर से धान खरीदी कार्य प्रारम्भ होगा।

Spread the love