नालियों में भर रही मिट्टी, पानी के बहाव में रूकावट, कई खर्चों के लगे अंबार
पायनियर संवाददाता जशपुरनगर
नगर पालिका क्षेत्र में बनाई गई नई सड़कों को निर्माण के कुछ दिनों के भीतर ही खोदकर बदहाल किया जा रहा है। पहले सीसी रोड को तहस नहस किया जाता था और अब डामर से बना करोड़ों का गौरव पथ की खुदाई की जा रही है। पाइप लाइन के विस्तार के लिए कलेक्टोरेट परिसर और एसडीएम कार्यालय के सामने गौरव पथ की बेदर्दी के साथ खुदाई हो रही है। इस खुदाई से एक सवाल यह उठता है कि क्या बगैर किसी योजना और प्लानिंग के शहर की बसाहट की जा रही है? जिले के नगर निवेश का कार्यालय होने और शहर की प्लानिंग बनाए जाने के बाद भी पैसों की बर्बादी सड़क की खुदाई कर की जा रही है।
पाइप लाइन की भेंट सड़क
जिला मुख्यालय में करोड़ों की लागत से गौरव पथ का निर्माण कराया गया और अब उसे पाइप लाइन की भेंट चढ़ाया जा रहा है। गौरव पथ की बदहाली से जशपुर की जनता सबसे अधिक परेशान रही है और उसके बनने के लिए संघर्ष भी की है। लेकिन अब उसी सड़क को पाइप लाइन के लिए जर्जर कर दिया जा रहा है। सड़क की लगातार जेसीबी से खुदाई की जा रही है और मिट्टी से ढककर छोड़ दिया जा रहा है।
पीएचई और नपा की लापरवाही
शहर में पाइप लाइन के विस्तार के लिए कार्य एजेंसी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 7 करोड़ की राशि दी गई थी। विभाग की ओर से कार्य योजना बनाकर पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया था। लेकिन शहर की सबसे प्रमुख सड़क गौरव पथ के इलाके को छोड़ दिया गया था। वहीं कदम टोली को भी छोड़ दिया गया था। हालात यह बने कि यहां पानी की समस्या होने लगी और पाइप लाइन विस्तार की मांग उठने लगी जिसके बाद फिर से सड़क की खुदाई शुरू की गई है।
मिट्टी से नाली भी चोक
सड़क बनाने के दौरान किनारे नाली का निर्माण भी किया गया था। अब एक बार फिर से सड़क की खुदाई होने से सड़क की मिट्टी नाली में जाकर उसे चोक कर रही है। सड़क की मरम्मत के साथ ही नाली की सफाई के लिए भी पैसे खर्च कर बर्बादी की जाएगी।
पाइप लाइन विस्तार के लिए सड़क की खुदाई हो रही है। सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।
बसंत बुनकर, सीएमओ नपा जशपुर
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)