कबीरधाम जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत नवीन कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्राओं को महिला एवं बालक बालिकाओं से संबंधित अधिकारों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
शिक्षिकाओं एवं स्कूली छात्राओं को अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप के विषय में क्षेत्र की महिला तथा बालक बालिकाओं को जागरूक करने किया गया अपील।
स्कूल में स्थापित किए गए कबीरधाम पुलिस का सुरक्षा एवं सुझाव पेटी।
यातायात के नियम, डायल 112 के कार्य तथा कैरियर गाइडेंस संबंधी दी गई जानकारी।
बच्चों में दिखा उत्साह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से पूछे अनेकों सवाल, सरल शब्दों में मिला जवाब।
कबीरधाम जिले की महिला एवं बालक बालिकाओं को उनके अधिकारों की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक करने हेतु अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत आज दिनांक-23/07/2022 को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं महिला सेल टीम के द्वारा शहर के कचहरी पारा में स्थित नवीन कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पहुंच कर विद्यालय में उपस्थित छात्राओं को अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत महिला एवं बालक बालिकाओं के अधिकारों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटी के द्वारा स्कूली छात्राओं को अपना परिचय देते हुए अभिव्यक्ति कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति एप अन्य मोबाइल ऐप से अलग क्यों है, तथा अभिव्यक्ति ऐप से महिलाओं एवं बालक बालिकाओं को कौन-कौन सी सुरक्षा संबंधी सुविधाएं मिलती है, की जानकारी विस्तार पूर्वक देते हुए सभी को अपने-अपने माताओं एवं बहनों तथा पड़ोस में रहने वाली महिलाओं एवं छात्राओं के मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करने अपील किया गया, साथ ही जिनके पास एंड्रॉयड फोन नहीं है, और वह मोबाइल ऐप डाउनलोड नहीं कर सकते तो उन्हें डायल 112 की उपयोगिता बताते हुए यदि किसी भी प्रकार की समस्या या संकट आ जाती है, तो टोल फ्री नंबर डायल 112 पर कॉल करने कहा गया जिससे तुरंत ही पुलिस टीम आपके मदद के लिए पहुंचेगी कहकर यदि स्कूल आते जाते समय किसी भी चौक चौराहे पर किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व यदि छेड़छाड़ या परेशान करते हैं, तो बेझिझक होकर तत्काल महिला सेल, पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 को जानकारी देने कहकर जब भी थाना पेट्रोलिंग, पेट्रोलिंग करते हुए आपके घर के सामने से निकले तो उन्हें बेझिझक होकर रुकवा कर ऐसे स्थानों की जानकारी देवें जहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा हुआ रहता है। ताकि पेट्रोलिंग टीम के द्वारा उन असामाजिक तत्वों को जिसकी सूचना आप देंगे उनको वहां से तुरंत हटवाया जाएगा तथा उचित वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी कहकर उपस्थित स्कूली शिक्षिकाओं को मोबाइल पर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया।
सुझाव व समाधान पेटी स्कूली छात्रों को अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को जो वह ना थाना आकर ना मोबाइल ऐप के माध्यम से ना कॉल कर दे सकती है। उन सुझाव को पुलिस तक पहुंचाने के लिए कबीरधाम पुलिस का सुझाव समाधान पेटी स्कूल में स्थापित किया गया है। जिसमें किसी भी छात्रा के द्वारा अपने ऊपर हो रहे किसी भी प्रकार की प्रताड़ना को लिखकर उस पेटी में डालने डाल सकती है तथा पुलिस को किसी प्रकार का सुझाव भी देना चाहे तो बेझिझक होकर पेटी में सुझाव पत्र भी लिख कर डाल सकती हैं, जिसे सप्ताह में 1 दिन महिला सेल की टीम के द्वारा जाकर उन शिकायतों/ सुझाव को प्राप्त कर उनका तत्काल निराकरण किया जाएगा।
स्कूली छात्राओं के द्वारा सुरक्षा संबंधी तथा कैरियर गाइडेंस से संबंधित अनेकों प्रश्न अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से किया गया, प्रश्न करने वाली छात्राओं के लिए जोरदार ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए बड़े ही सरल शब्दों में छात्राओं को उनके प्रश्नों का उत्तर विस्तार पूर्वक दिया गया।
महिला सेल प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक विजया कैवर्त्य के द्वारा उपस्थित छात्राओं को यातायात नियमों का विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि सड़क पर हमेशा बाएं ओर चलना चाहिए, सड़क को पार करते समय दाहिने बाएं देखकर जब आप संतुष्ट हो कि दोनों ओर से कोई वाहन नहीं आ रही है, तभी सड़क पार करें, छोटे बच्चे वाहनों का इस्तेमाल ना करें, तथा बड़ों को वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, ड्राइविंग लाइसेंस एवं गाड़ी का फिटनेस तथा बीमा साथ रखने जानकारी दें, सिग्नल चौक में यदि लाल रंग की बत्ती जल रही हो तो कदापि सिग्नल क्रश ना करें, माता-पिता से वाहन खरीदने की जिद ना करें, अपनी साइकिल हमेशा निर्धारित स्थान पर ही रखें ताकि किसी को भी आने जाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े कहकर यातायात के नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी देकर यातायात बाधित होने से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के कुशल नेतृत्व में महिला सेल प्रभारी विजया कैवर्त्य, आर.रोमन चंद्रवंशी, महिला आरक्षक रेवती साहू, चालक आरक्षक आशीष चंद्रवंशी, तथा नवीन कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला से प्रमोद शुक्ल प्राचार्य, संतोष पाण्डेय व्याख्याता, प्रेमप्रकाश पाण्डेय व्याख्याता, लक्ष्मी मरकाम व्याख्याता, विजय ठाकुर व्याख्याता, प्रभु दयाल देशमुख व्याख्याता, राकेश पाण्डेय व्याख्याता, बिसेन चंद्रवंशी व्याख्याता, वैजयंती गुप्ता व्याख्याता, कृष्णलता उपाध्याय व्याख्याता, गायत्री गुप्ता व्याख्याता, राधेश्याम राय व्याख्याता, उमेंद कुमार निर्मलकर, एवं अधिक संख्या में स्कूली छात्राएं उपस्थित थे।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)