July 1, 2025

भारी बहुमतों से विनोद कश्यप और ए. के. सिंह को मिली शानदार जीत

किरंदुल. मेटलमाइन वर्कर्स यूनियन किरंदुल शाखा का 16वाँ त्रैवार्षिक में सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर विनोद कश्यप को 48 मत तथा सचिव पद हेतु ए के सिंह ने 89 में से 70 मत प्राप्त कर एकतरफा विजय हासिल किया। कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, कार्यालय सचिव राजेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष ओम कुमार साहू तथा संगठन सचिव के पद पर राकेश लाल और दुर्गा प्रसाद निर्वाचित हुए। अधिवेशन में एमएमडब्ल्यू यूनियन बचेली शाखा के अध्यक्ष देवाशीष पाल, सचिव आशीष यादव, नगरनार शाखा के अध्यक्ष, सचिव सहित पूरी कार्यकारिणी की विशेष उपस्थिति रही। निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में चुनाव अधिकारी एल रमेश और उनकी पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के सफलतापूर्वक आयोजन में इंटक परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा, जिसके लिए निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा सभी विभागों में जाकर आभार व्यक्त किया गया।

Spread the love