July 1, 2025

जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दीं आकर्षक प्रस्तुतियां

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजनांतर्गत संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के बीच जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आर.डी. तिवारी, बी.पी. पुजारी, अभनपुर, भटगांव सहित अन्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों के बीच नृत्य, नाटक, गायन की प्रतियोगिताएं कराई गईं। जिनमें विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियां दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी एसपी गोस्वामी सम्मिलित होकर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किए।

Spread the love