जशपुरनगर
प्रदेश भाजपा नेतृत्व के निर्देशानुसार रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसे बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी एवं पूर्व निगम अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत ने संबोधित किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कृष्ण कुमार राय ने कहा कि प्रदेश के बस्तर में भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर और प्रदेश भाजपा के तमाम नेताओं की दिखी एकजुटता से कांग्रेस बुरी तरह डरी हुई है. जनता से की गई वादाखिलाफी और अपनी असफलता को छिपाने के लिए कोई शिगूफा नहीं मिल रहा है, ऐसे में लगातार झूठ बोलकर, नफरत और घृणा फैला कर कांग्रेस मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
सीएम के पिता पर सवाल
कांग्रेस की पत्र वार्ता में नेताओं के बयान उलटे चोर कोतवाल को डांटे जैसा है. वास्तव में समूचे देश भर में सीएम भूपेश बघेल के पिता नन्दकुमार बघेल घूम-घूम कर जिस तरह नफरत फैला रहे हैं, वैसा उदाहरण कभी अन्य दल में देखने को नहीं मिला है. आज तक न तो भूपेश बघेल ने अपने पिता के हिन्दूद्रोही-श्रीराम द्रोही बयानों पर कभी शर्मिंदगी व्यक्त की और न ही कभी कोई खेद जताया. जैसा जातिगत द्वेष सीनियर बघेल फैला रहे हैं, ऐसी नफरतों का कांग्रेस का इतिहास रहा है।
ढाई-ढाई साल पर सवाल
सच तो यह है कि बघेल हीन ग्रंथि के शिकार हैं. 70 विधायकों का जनादेश पाने के बावजूद ढाई वर्ष ठीक से सत्ता नहीं सम्हाल पाए, देश भर में कांग्रेस आज मजाक का पात्र बनी हुई है, ऐसी विफलता से ध्यान भटकाने नए-नए झूठ गढऩे का धंधा अब बघेल का चलने वाला नहीं है। काठ की हांडी एक बार चढ़ गयी. प्रेस वार्ता के समय भाजपा कार्यालय में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा नरेश नंदे, नगरपालिका अध्यक्ष नरेश साय, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, शहर मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष शारदा प्रधान, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा फैजान सरवर खान, दीपक सिंह एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डी पुंदेश्वरी के बयान पर बोले
हम सब जानते हैं कि डी पुरंदेश्वरी का वह मंतव्य नहीं था जैसा सीएम बघेल साबित करना चाहते हैं. दक्षिण से होने के कारण उनका आशय अलग है और वे फूक मार कर उड़ाने जैसा कुछ कहना चाह रही थीं. उम्र कैद की सजा काट रहे कांग्रेस नेता रहे सज्जन कुमार की जमानत फिर से सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है. नफरत की राजनीति वह थी जब हजारों निर्दोष सिखों की निर्मम ह्त्या को राजीव गांधी ने पेड़ गिरने पर धरती हिलना जैसा कहा था।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)