कवर्धा
26/27.अगस्त के दरम्यानी रात्रि में ग्राम इंदौरी में स्थित योगेश्वर राज के कृषि फार्म हाउस में विश्वनाथ नायर की हत्या व लूट की सूचना पर थाना पिपरिया पुलिस बल घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दिया गया, वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्षन पर स्नाईफर डॉग, एफएसएल की टीम व सायबर टीम व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलवाया गया, मृतक विष्वनाथ नायर का शव का पंचनामा कार्यवाही किया गया, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार, थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक कौशल किषोर वासनिक, चौकी प्रभारी दशरंगपुर उप निरीक्षक बृजेष सिन्हा व सायबर सेल की टीम को अलग-अलग कार्य में लगाया गया, दौरान विवेचना के फार्म हाउस में कार्य करने वाले लगभग 20 कर्मचारी एवं अधियारो से पूछताछ किया गया, इलाके में जितने भी संभावित सीसीटीव्ही कैमरे को चेक किया गया साथ ही आसपास क्षेत्र के छोटे बड़े अनाज व्यापारियों से पूछताछ किया गया।
ग्राम कोसमंदा, जिन्दा, इंदौरी और मिरमिटटी में मुुखबिर लगाये गये थे, 31.अगस्त को मुखबिर के द्वारा सूचना दिया गया कि कुछ लड़के गांजा के नशे में उक्त राजा बाड़ा में घटित घटना के बारे में चर्चा कर रहे है व घटना से वाकिफ होना बता रहे है, जिस पर तत्काल गठित टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्राम मिरमिटटी के प्रेमलाल सिन्हा को घेराबंदी कर पूछताछ किया गया जिसने बताया कि वह अपने अन्य चार साथियो के साथ राजाबाड़ा इंदौरी में 26/27.अग.2021 के दरम्यानी रात्रि में लूट करने की नीयत से वहॉं गये और पोर्च के साईड से दीवार का सहारा लेकर उपर चढ़े उपर चढऩे के बाद सीढ़ी के माध्यम से उतरे जहा पर से दो बोरी अरहर व सबमसर्बिल पम्प को लेकर बाहर निकल गये थे तब आरोपी प्रेमलाल ने पुन: सामान लूटने के लिये सभी को साथ लेकर अंदर घुसे तब वहां एक कमरे में जिसमें मृतक विश्वनाथ नायर सो रहे थे, घुसे तो आहट पाकर वो उठ गये और चिल्लाने लगे कि कौन हो, क्यंों घुसे हो, चोर-चोर कहकर चिल्लाने लगे, इतने में आरोपी ने अपने साथ लाये हुये लोहे के राड से मृतक के सिर पर प्राणघातक हमला हत्या करने की नीयत से मारा जिससे मृतक अचेत होकर गिर गया, इतने में सभी को इस बात का डर हो गया कि वो हम लोगों को पहचान लिया है और जिन्दा रहा तो इस डर से बाकी अन्य लोगों ने भी उसी राड से बारी-बारी हमला किया।
उसके उपंरात आरोपियों द्वारा मृतक के गले के सोने की चैन व नगदी रकम, मोबाईल फोन तथा कमरे से कार की चाबी व मेन चैनल गेट में लगे ताले की चाबी व अन्य चाबी को लेकर बाहर निकले तो फिर पोर्च में रखे कार में बैठकर उन लोगो ने सोचा कि डेडबाडी को कही बाहर ले जाकर छुपा देगें सोचकर गाड़ी को चालू किया और निकालने लगे जिससे गाड़ी कीचड़ में फंस जाने के कारण नहीं ले जा पाये। लूट व हत्या में प्रयुक्त लोहे का राड व दो बोरी अरहर, सबमसर्बिल पम्प, सोने की चैन, मोबाइल फोन व नगदी रकम को पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है।
आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उक्त कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार, थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक कौषल किषोर वासनिक, चौकी प्रभारी दषरंगपुर उप निरीक्षक बृजेष सिन्हा व सायबर सेल टीम व गठिम टीम से उप निरीक्षक पी एस ठाकुर, सउनि शिवसेवक वर्मा, सउनि शुक्ला, प्रधान आरक्षक अनित मंडावी, शैलेन्द्र चंद्रवंशी, आरक्षक युगल वर्मा, राजेश जायसवाल, नारायण पटेल, विजय चंद्रवंशी, साइबर सेल से आरक्षक आकाश राजपूत, देंवनारायन, मनीष, शमशेर खान का सराहनीय योगदान रहा।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)