बालोद
एसपी सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में बालोद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। ग्राम परसदा निवासी प्रार्थी टिकेवर कुमार ठाकुर पिता स्व. श्रीराम ठाकुर निवासी ने 10 अगस्त 2021 को करीबन रात्रि 9 बजकर 30 मिनट को अपनी पत्नी के साथ मोटर सायकल में ग्राम करहीभदर से जगन्नाथपुर होते हुए अपने घर ग्राम परसदा वापस आ रहा था, कि ग्राम परसदा के पहले नहर नाली के पास मोटरसायकल रोका तभी 2 अज्ञात व्यक्ति आये और दोनो से मारपीट कर प्रार्थी के 2 नग मोबाईल हैण्डसेट, सोने के मंगलसूत्र, कान की बाली एवं 5 हजार रूपये नगदी लूट कर फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक -267/2021, धारा-394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण व निरीक्षक मनीष शर्मा थाना प्रभारी बालोद के नेतृत्व में सायबर सेल व थाना बालोद की एक विशेष टीम गठित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना किया गया था। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियो के संबध में पुख्ता जानकारी होने पर टीम द्वारा ग्राम रानीतराई जाकर प्रकरण के आरोपी ग्राम रानीतराई निवासी ओमकार यादव पिता शंकर लाल यादव (27वर्ष), मंगल सिंह उइके पिता विशाल सिंह उइके (27वर्ष) एवं रूपेश निर्मलकर पिता केवराम निर्मलकर (26वर्ष) को गिरफ्तार कर आज 18 अगस्त 2021 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। आरोपियो के कब्जे से 2 नग मोबाईल हैण्डसेट, 2500 रूपये नगदी और घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद किया गया है।
आरोपियों से अन्य लूटपाट व चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त लूट के प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक मनीष शर्मा थाना प्रभारी बालोद, सउनि कांताराम घिलेन्द्र, प्रधान आरक्षक भुनेशवर मरकाम, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन प्रसाद, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
More Stories
एस्सेल माइनिंग की दो कोयला खदानों को निष्पादित करने में भारत में इस वर्ष कोयले की कमी हो जाएगी
ओपी जिंदल विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2023
युवाओं को दरकिनार करना लोकसभा चुनाव में भी पड़ सकता कांग्रेस पर भारी – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)