July 1, 2025

जिले में पहली बार नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र का वितरण

कांकेर@thethinkmedia.com

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय रायपुर में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न जिलो के हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र, वन संसाधन हक सहित अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा हिग्राहियों से बातचीत भी की गई। इस अवसर पर कांकेर जिले के हितग्राहियों को भी वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया गया, पहली बार कांकेर जिले के नगरीय क्षेत्रों के 43 हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र का वितरण किया गया है, जिससे नगर पालिका कांकेर के 09 हितग्राही, नगर पंचायत भानुप्रातपपुर के 15 और नगर पंचायत अंतागढ़ के 19 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। जिला पंचायत कांकेर में आयोजित वर्चुुअल कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के 107 हितग्राहियों को भी वनाधिकार पट्टा और नरहरपुर विकासखण्ड के ग्रामसभा सुरही, झलियामारी एवं बाहनापानी, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्रामसभा घोड़ाबत्तर, घोठा एवं बांसकुण्ड और कांकेर विकासखण्ड के ग्रामसभा ईच्छापुर को सामुदायिक वन संसाधन हक प्रदान किया गया। ससंदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी ने हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 27 हजार 981 हितग्राहियों को लगभग 33 हजार हेक्टेयर रकबा का व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया गया है, इसके अलावा जिले में लगभग 01 लाख 60 हजार हेक्टेयर का 342 सामुदायिक वन संसाधन हक भी प्रदान किया गया है।

मेधावी छात्रों को 50-50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के मेधावी छात्रो को 50-50 हजार रूपये की नकद राशि से पुरस्कृत भी किया गया। प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर से उत्तीर्ण छात्र निखिल पिद्दा पिता दिलीप निवासी भानुप्रतापपुर, वर्तमान में मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में एम.बी.बी.एस का छात्र, प्रयास आवासीय विद्यालय जगदलपुर से उत्तीर्ण छात्र अनुराम नुरेटी पिता दयाशंकर निवासी भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम कटौली, वर्तमान में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस बिलासपुर में एम.बी.बी.एस का छात्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलर विकासखण्ड अंतागढ़ से उत्तीर्ण छात्र ग्राम कोलर निवासी लिलेश देहारी पिता सुमन्तराम, वर्तमान में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईस बिलासपुर में एम.बी.बी.एस का छात्र और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदागांव विकासखण्ड कांकेर से उत्तीर्ण छात्र लिलेश माहला पिता स्व. सनाउराम, वर्तमान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में इंजीनियरिंग का छात्र हैं, उन्हें 50-50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, पूर्व विधायक शंकर ध्रुर्वा, नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष सरोज जितेन्द्र ठाकुर, जिला पंचायत कांकेर के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, सदस्य नरोत्तम पडोटी, जनकनंदन कश्यप, विजय ठाकुर, सियो पोटाई, कलेक्टर चन्दन कुमार, सीईओ जिला पंचायत डॉ. संजय कन्नौजे, डीएफओ कांकेर अरविन्द पीएम, डीएफओ वन मण्डल पश्चिम भानुप्रतापपुर आर.सी. मेश्राम, डीएफओ पूर्व वन मण्डल भानुप्रतापपुर मनीष कश्यप, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त माखनसिंह ध्रुव सहित जनप्रतिनिधिगण, हितग्राही और अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Spread the love